Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hapur: हनीट्रैप जाल में फंसाकर धमकी देने का आरोप, युवती सहित चार लोगों ने बंधक बनाकर किया निकाह

    By Prince SharmaEdited By: Geetarjun
    Updated: Tue, 03 Oct 2023 04:55 PM (IST)

    हापुड़ जिले के कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले युवक ने एक युवती पर इंटरनेट मीडिया पर फंसा कर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। पीड़ित का आरोप है कि आरोपित युवती ने उसको होटल में बुलाकर बंधकर फर्जी तरीके से निकाह कराने का आरोप लगाया है। पीड़ित का आरोप है कि उसने निकाह करने से मना किया तो आरोपित ने उसके जान से मारने की धमकी दी।

    Hero Image
    हनीट्रैप जाल में फंसाकर धमकी देने का आरोप, युवती सहित चार लोगों ने बंधक बनाकर किया निकाह

    संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर। हापुड़ जिले के कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले युवक ने एक युवती पर इंटरनेट मीडिया पर फंसा कर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। पीड़ित का आरोप है कि आरोपित युवती ने उसको होटल में बुलाकर बंधकर फर्जी तरीके से निकाह कराने का आरोप लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़ित का आरोप है कि उसने निकाह करने से मना किया तो आरोपित ने उसके जान से मारने की धमकी दी। अब आरोपित महिला उससे उत्तराखंड के काशीपुर में 80 लाख का फ्लैट की मांग कर रही है। पीड़ित ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई करने की मांग की है।

    भेजने शुरू किए अश्लील फोटो और वीडियो

    पीड़ित ने भेजे गए पत्र में उल्लेख किया है कि तीन साल पूर्व उसके फोन पर इंटरनेट मीडिया की एक साइट पर एक युवती ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। उसने वह स्वीकार कर ली। कुछ दिन तक युवती उससे सामाजिक व्यवहार की बात करने लगी, लेकिन उसके बाद आरोपित ने उसको अश्लील वीडियो और फोटो भेजना शुरू कर दिया।

    मना करने पर युवती ने युवक को बुलाया

    उसने मना किया तो युवती ने उससे एक बार मिलने की बात कही, जिससे वह उससे उसके बताए गए स्थान पर मिलने के लिए चला गया। वहां से युवती एक होटल में लेकर पहुंच गई, जहां पहले से तीन युवक मौजूद थे। वहां चारों ने उसको एक कमरे में बंद कर लिया। उसके बाद आरोपितों ने उसका एक इमाम के माध्यम से युवती से दवाब बनाकर फर्जी तरीके से निकाह करा दिया।

    निकाह कराने के बाद करने लगे ब्लैकमेल

    उसके बाद आरोपित उसको ब्लैकमेल कर रहे है। पीड़ित ने बताया कि अब युवती ने अपना नाम बदलकर उसके भाईयों को भी फंसाने का प्रयास कर रही है। पीड़ित ने बताया कि जानकारी करने पर मालूम हुआ कि आारोपितों का एक गैंग है, जो मुंबई से संचालन करते है और विभिन्न स्थानों पर जाकर भोले भाले लोगों को अपने जाल में फंसाकर रुपये एठने का काम करते है।

    ये भी पढ़ें- हापुड़ लाठीचार्ज: अधिवक्ताओं पर लाठी बरसाने वाले पुलिस कर्मियों पर गिरी गाज, हुआ ट्रांसफर

    इससे भयभीत होकर पीड़ित ने मुख्यमंत्री को गत दिनों पत्र भेजकर कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं कोतवाली पुलिस ने जानकारी होने से इंकार किया है।

    ये भी पढ़ें- हापुड़ में हाईवे पर बदमाशों का दुस्साहस, दिनदहाड़े कार सवारों का किया पीछा; हथियार के दम पर लूटने की कोशिश