हापुड़ में हाईवे पर बदमाशों का दुस्साहस, दिनदहाड़े कार सवारों का किया पीछा; हथियार के दम पर लूटने की कोशिश
थाना गढ़मुक्तेश्वर स्थित टोल प्लाजा से करीब 37 किलोमीटर दूर थाना देहात क्षेत्र के ततारपुर बाइपास तक कार सवार बदमाशों ने दूसरी कार में सवार लोगों का पीछा किया। हथियारों दिखाकर आतंकित करते हुए कार को रोकने का प्रयास किया। इतना ही नहीं हत्या की धमकी देकर आरोपित फरार हो गए। वहीं हाईवे पर गश्त करने वाली पुलिस को घटना की भनक तक नहीं लगी।

जागरण संवाददाता, हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर स्थित टोल प्लाजा से करीब 37 किलोमीटर दूर थाना देहात क्षेत्र के ततारपुर बाइपास तक कार सवार बदमाशों ने दूसरी कार में सवार लोगों का पीछा किया। हथियारों दिखाकर आतंकित करते हुए कार को रोकने का प्रयास किया।
इतना ही नहीं हत्या की धमकी देकर आरोपित फरार हो गए। वहीं, हाईवे पर गश्त करने वाली पुलिस को घटना की भनक तक नहीं लगी। पीड़ित ने एसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।
डॉक्टर के पास गए थे सभी
शिकायती पत्र में जिला मेरठ के थाना लोहिया नगर के पीपलीखेड़ा के जाहिद ने उसका चचेरा भाई व ग्राम प्रधान आमिर की तबीयत खराब चल रही है। रविवार सुबह करीब आठ बजे वह कार में चचेरे भाई आमिर, दीन मोहम्मद, जाहिद पुत्र मोबीन व मित्र मोहम्मद शाहिद के साथ अमरोहा स्थित चिकित्सक के पास जाने के लिए निकले थे।
दोपहर में पीछा करना किया शुरू
साढ़े दस बजे वह क्लीनिक पर पहुंच गए। जहां आमिर को देखने के पश्चात चिकित्सक ने उसे अस्पताल में भर्ती करने के लिए कहा। इसके बाद सभी उसे कार में लेकर मेरठ वापस आने के लिए चल दिए। दोपहर के 12 बजे गढ़मुक्तेश्वर के अल्लाबख्शपुर टोल प्लाजा के निकट पहुंचने पर एक कार में सवार लोगों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया।
कार से सटा दी कार
कार में तीन लोग सवार थे। सभी के हाथ में पिस्टल थीं। आरोपितों ने अपनी कार को उनकी कार से सटा दिया। हथियारों से आतंकित कर कार रोकने के लिए कहा। ऐसा न करने पर गोली मारने की धमकी दी। जान बचाने के लिए पीड़ित ने कार की रफ्तार बढ़ा दी।
पुलिस को दी जानकारी
आरोपित भी उसका पीछा करते रहे। कार में सवार शाहिद ने डायल-112 पर कॉल कर घटना की जानकारी पुलिस को दी। ततारपुर फ्लाईओवर तक पीछा करने के बाद आरोपित हथियार लहराते हुए वहां से फरार हो गए। ततारपुर चौकी पर पहुंचकर पीड़ित ने घटना की जानकारी दी।
ये भी पढे़ं- Hapur: पत्नी पर बुरी नजर रखता था युवक तो पति ने उतारा मौत के घाट, बकरा फार्म पर चौकीदार की हत्या का पर्दाफाश
इसके बाद वह आमिर को लेकर मेरठ के अस्पताल में पहुंचे और वहां उसे भर्ती कराया। इसके बाद वापस वह एसपी के पास पहुंचे। एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि शिकायत के आधार पर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है। आरोपितों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।