Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hapur: पत्नी पर बुरी नजर रखता था युवक तो पति ने उतारा मौत के घाट, बकरा फार्म पर चौकीदार की हत्या का पर्दाफाश

    By Prince SharmaEdited By: Shyamji Tiwari
    Updated: Mon, 02 Oct 2023 10:29 PM (IST)

    हापड़ में पुलिस ने 25 सितंबर को थाना क्षेत्र के गांव वैठ गांव के जंगल में स्थित बकरा फार्म पर हुई चौकीदार की हत्या का पर्दाफाश कर हत्यारोपित को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपित ने बताया कि मृतक पिछले कुछ दिनों से उसकी पत्नी पर बुरी नजर रख रहा था। इससे नाराज होकर वह छुरी लेकर फार्म पर पहुंचा और युवक की हत्या कर दी।

    Hero Image
    हापुड़ में बकरा फार्म पर चौकीदार की हत्या का पर्दाफाश

    संवाद सहयोगी, सिंभावली। सिंभावली पुलिस ने 25 सितंबर को थाना क्षेत्र के गांव वैठ गांव के जंगल में स्थित बकरा फार्म पर हुई चौकीदार की हत्या का पर्दाफाश कर हत्यारोपित को गिरफ्तार कर लिया है। उससे हत्या में प्रयुक्त छूरी व फार्म से लूटा गया सामान बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने आरोपित अकबर को गिरफ्तार किया

    सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि 25 सितंबर को वैठ गांव के बाहरी छोर पर बने बकरा फार्म में बक्सर का अजीत चौधरी उर्फ शैंकी की हत्या हुई थी। पुलिस ने सोमवार को घटना का पर्दाफाश करते हुए मूलरूप से जिला गोरखपुर के थाना बेलीपुर के गांव बलुईगाड़ा, हाल पता धोबी वाला मोहल्ला बक्सर में रहने वाले आरोपित अकबर गिरफ्तार कर लिया।

    पूछताछ में आरोपित ने बताया कि पिछले चार वर्षो से गांव बक्सर में अपनी पत्नी के साथ रह रहा था। वही पिछले कुछ दिनों से वैठ में मछली पालन पर नौकरी मिल गई थी। पिछले दो माह से अजीत उर्फ शैंकी भी मछली पालन के सामने बने बकरा फार्म पर चौकीदार के रूप में नौकरी करने लगा था।

    यह भी पढ़ें- Hapur: चलती कार में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, सोशल मीडिया से हुई थी आरोपित की पीड़िता से दोस्ती

    पत्नी पर बुरी नजर रखता था मृतक

    मृतक पिछले कुछ दिनों से उसकी पत्नी पर बुरी नजर रख रहा था। इसके बाद वह पत्नी के बातचीत भी करने लगा। एक दिन उसने युवक को पत्नी की तरफ इशारा करते देखा था। इससे नाराज होकर वह छुरी लेकर फार्म पर पहुंचा और युवक की हत्या कर दी। आरोपित करीब पांच वर्ष पूर्व भी मध्य प्रदेश से भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है।

    यह भी पढ़ें- हापुड़ की महिला के साथ गाजियाबाद में गैंगरेप, पति की नौकरी लगाने के नाम पर की घिनौनी हरकत