Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हापुड़ में दो समुदायों के बीच मामूली विवाद में जमकर हुआ पथराव, कई लोग घायल; इलाके में तनाव

    By Keshav TyagiEdited By: Anup Tiwari
    Updated: Fri, 02 Jan 2026 12:22 PM (IST)

    हापुड़ के काठीखेड़ा और सलाई गांवों के दो समुदायों के बीच उपले चोरी को लेकर विवाद हिंसक हो गया। दोनों पक्षों में पथराव और मारपीट हुई, जिसमें करीब छह लो ...और पढ़ें

    स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में

    केशव त्यागी, हापुड़। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव काठीखेड़ा और पड़ोसी गांव सलाई के दो अलग अलग समुदायों के लोगों बीच उपला (गोबर के कंडे) चोरी को लेकर शुरू हुए विवाद उग्र रूप ले लिया। दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर पथराव किया और मारपीट की, जिसमें करीब छह लोग घायल हो गए। घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई और दहशत का माहौल बन गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, काठीखेड़ा गांव निवासी सुरेंद्र के उपले पिछले कई दिनों से चोरी हो रहे थे। वह चोरी करने वालों की तलाश में थे। शुक्रवार सुबह उन्हें सूचना मिली कि सलाई गांव का दूसरे समुदाय एक युवक उपले चुरा रहा है। सुरेंद्र मौके पर पहुंचे और विरोध किया, जिससे विवाद शुरू हो गया। देखते-ही-देखते दोनों गांवों से बड़ी संख्या में लोग जुट गए और मामला हाथापाई से बढ़कर पथराव तक पहुंच गया।

    यह भी पढ़ें- मुठभेड़ में 20 हजार के इनामी गैंगस्टर को लगी गोली, हापुड़ पुलिस को ऐसे मिली सफलता

    मौके पर भारी पुलिस बल 

    सूचना मिलते ही सीओ सिटी वरुण मिश्रा और थाना हापुड़ देहात के प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया, घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

    image

    मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद। जागरण

    यह भी पढ़ें- हापुड़ में नगर पालिका के सेवानिवृत्त कर्मचारियों का फूटा गुस्सा, लंबित मांगों को लेकर EO कार्यालय का किया घेराव

    सीओ सिटी वरुण मिश्रा ने बताया कि उपला चोरी को लेकर दो गांवों के बीच यह विवाद हुआ था। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।