हापुड़ में पुलिस मुठभेड़: गौकशी की फिराक में घूम रहे चार बदमाश दबोचे, जवाबी कार्रवाई में 2 घायल
हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में पुलिस ने गौकशी की फिराक में घूम रहे चार बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों को गोली लगी ...और पढ़ें
संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर (हापुड़)। गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत फूलडी गांव के पास मध्य गंग नहर के पास पिछले पांच दिनों में गोवंश की 55 से अधिक खाल बरामद हुई हैं। इसको लेकर बजरंग दल के युवाओं ने काफी हंगामा किया था ।
इसी कड़ी में पुलिस फुलडी नहर पटरी पर ग्रस्त कर रही थी, कि तभी कुछ संदिग्ध खेत के अंदर जाते दिखाई दिए। पुलिस ने खेत में अंदर जाकर देखा तो वहां एक प्रतिबंधित पशु बंधा हुआ था। चारों लोग गोकशी की तैयारी कर रहे थे। पुलिस ने उनको रोकने का इशारा किया तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया।
यह भी पढ़ें- मसूरी गुलावठी मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, युवक की दर्दनाक मौत
जवाबी कार्रवाई में घायल हुए दो बदमाश
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जबकि दो अन्य बदमाशों को पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी स्तुति सिंह ने घायल बदमाशों का नाम पता गढ़मुक्तेश्वर के अल्लाबख्शपुर का रहने वाला फिरोज तथा सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव वेट का रहने वाला इनायत है, जबकि गिरफ्तार हुए दो अन्य बदमाशों का नाम पता अमरोहा के थाना गजरौला क्षेत्र के शाहपुर का रहने वाला अजहरुद्दीन तथा जनपद बागपत के थाना बिनौली के दूजा गांव का रहने वाला मनोज बताया है।
प्रतिबंधित पशु और हथियार समेत गिरफ्तारी
पुलिस ने घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती करते हुए सभी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से एक जीवित प्रतिबंधित पशु, तमंचा, जिंदा एवं खाली कारतूस, एक बाइक, एक कार एवं पशु कटान के उपकरण बरामद किए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।