UP Crime: झाड़ियों में मिला शव...गले पर धारदार हथियार के निशान; हमीरपुर में युवक की हत्या से सनसनी
हमीरपुर के मुस्करा थाना क्षेत्र के बडवा गांव में एक युवक का शव झाड़ियों में मिला। शव पर धारदार हथियार से वार के निशान थे। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य संकलन शुरू कर दिया है। मृतक की पहचान अर्जुन पाल के रूप में हुई है। उनके चचेरे भाई दयाराम ने आरोप लगाया है कि अर्जुन की हत्या उसके दो दोस्तों ने मिलकर की है।

जागरण संवाददाता, हमीरपुर। हमीरपुर के मुस्करा थाना क्षेत्र के बडवा गांव में एक युवक का शव रविवार को झाड़ियों में पड़ा मिला। शव पर धारदार हथियार से वार के निशान थे, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य संकलन शुरू कर दिया है।
मृतक की पहचान अर्जुन पाल के रूप में हुई है। मृतक के चचेरे भाई दयाराम ने आरोप लगाया कि अर्जुन की हत्या उसके दो दोस्तों ने मिलकर की। दयाराम के अनुसार, शनिवार रात तीनों ने एक साथ शराब पी थी, जिसके बाद किसी बात पर विवाद हुआ और इस वारदात को अंजाम दिया गया।
चचेरे भाई का आरोप- दोस्तों ने मिलकर हत्या की
चचेरे भाई का आरोप है कि दोनों दोस्तों ने मिलकर अर्जुन की हत्या की साजिश रची। दोस्तों ने अर्जुन पर कुल्हाड़ी से वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें- UP News: हमीरपुर में भीषण हादसा, टैंकर और ट्राला की भिड़ंत में दो लोगों की मौत...चार की हालत गंभीर
पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गई
रविवार सुबह जब ग्रामीणों ने शव देखा, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने शव की पहचान की और आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, जबकि आरोपितों की तलाश जारी है।
इसे भी पढ़ें- झांसी की तर्ज पर यूपी के इस जिला अस्पताल का हाल, 12 बेड वाले वार्ड में सिर्फ एक अग्निशमन यंत्र- फायर अलार्म भी नहीं
मामले की जांच पड़ताल की जा रही- एसपी
एसपी दीक्षा शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जांच की जा रही है और घटना का जल्द पर्दाफाश किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस हर पहलू पर गौर कर रही है और दोषियों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि मृतक के चचेरे भाई दयाराम ने दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है। कहा है कि शराब पीने के दौरान ही विवाद हुआ और अर्जुन की हत्या कर दी गई। फिलहाल, मृतक के दोनों दोस्तों की तलाश पुलिस कर रही है। आरोपितों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।
इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया है और ग्रामीणों में गहरी नाराजगी है।
इसे भी पढ़ें- UP News: स्टेयरिंग फेल होने से बस खाई में पलटी...मची चीख-पुकार, 10 मजदूर बुरी तरह घायल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।