Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: स्टेयरिंग फेल होने से बस खाई में पलटी...मची चीख-पुकार, 10 मजदूर बुरी तरह घायल

    उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां पर राठ में एक प्राइवेट बस स्टेयरिंग फेल होने से अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। हादसे के बाद चारों तरफ चीख पुकार मच गई। आस पास के लोग पहुंचे तो किसी तरह बस में सवार लोगों को बाहर निकाला गया। हादसे में 10 मजदूर घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    By Ankur Kumar Pandey Edited By: Sakshi Gupta Updated: Sat, 16 Nov 2024 04:51 PM (IST)
    Hero Image
    10 मजदूर बुरी तरह से घायल हो गए हैं। (तस्वीर जागरण)

    संवाद सूत्र, राठ (हमीरपुर)। राठ में शनिवार सुबह भीषण हादसा हो गया। यहां पर उरई मार्ग पर चिकासी के पास ईंट भट्ठों में काम करने वाले मजदूरों को लेकर जा रही एक प्राइवेट बस पलट गई। स्टेयरिंग फेल होने के बाद बस अनियंत्रित हुई और फिर खाई में पलट गई। इस हादसे में बस में सवार दस मजदूर घायल हो गए। मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राइवेट बस में मजदूर थे सवार

    हादसा शनिवार की तड़के सुबह करीब साढ़े तीन बजे हुआ। बताया जा रहा है कि एक प्राइवेट बस कोतवाली के नंदना गांव से मजदूरों को लेकर ईंट भट्ठों में मजदूरी करने के लिए कोसी मथुरा ले जा रही थी। जैसे ही बस उरई मार्ग स्थित वृंदावन स्कूल चिकासी के पास पहुंची, बस की स्टेयरिंग फेल हो गई। इस वजह से बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में पलट गई।

    इसे भी पढ़ें- Kanpur News : रील के शौक में गंवा रहे जान, वीडियो बनाने के लिए पुल से कूदा युवक, नदी में डूबकर मौत

    हादसे में 10 लोग घायल हो गए

    हादसे के बाद चारों तरफ चीख पुकार मच गई। चूंकि अंधेरा था, तो सभी यात्री सो रहे थे। सोते समय ही हादसा हो गया। मजदूरों की चीखने की आवाज सुनकर आस पास के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों की मदद से यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया। हादसे में 10 मजदूर घायल हो गए हैं।

    बता दें कि हादसे में कोतवाली के बहपुर गांव निवासी 28 वर्षीय निशा, 29 वर्षीय विक्की, 60 वर्षीय ज्ञानवती, 10 वर्षीय नेहा पुत्री प्रदीप, 16 वर्षीय अनूप पुत्र प्रदीप, सात वर्षीय मोहनी व पांच वर्षीय स्नेहा पुत्री हरी सिंह, 29 वर्षीय शेखर, 35 वर्षीय गोविन्द दास, 45 वर्षीय किशनलाल गंभीर रूप से घायल हैं।

    घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

    मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। जनपद महोबा के पनवाड़ी निवासी बस चालक लालजीवन ने बताया कि बस का स्टेयरिंग फेल हो जाने के कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में 35 मजदूर सवार थे। डा. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि सभी घायल मजदूरों का उपचार कर दिया गया है। सभी को मामूली चोटें आईं हैं।

    इसे भी पढ़ें- फंदे से लटका मिला आठवीं क्लास का छात्र, पिता बोले- दिन-रात खेलता था गेम; पबजी कनेक्शन आया सामने