Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur News : रील के शौक में गंवा रहे जान, वीडियो बनाने के लिए पुल से कूदा युवक, नदी में डूबकर मौत

    UP News कोतवाली क्षेत्र के गोहानी गांव निवासी 22 वर्षीय रामकुमार पाल अपने कुछ साथियों के साथ चरखारी रोड खेरापरा गांव स्थित बिरमा नदी के पुल से कूदकर रील के लिए वीडियो बना रहा था। आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि 25 फीट ऊंचाई से नदी में कूदा रामकुमार नदी में डूब गया और फिर वापस ही नहीं निकल सका।

    By Rajeev Trivedi Edited By: Mohammed Ammar Updated: Fri, 01 Nov 2024 11:37 PM (IST)
    Hero Image
    युवक की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया।

    जागरण संवाददाता, मीरपुर। राठ कोतवाली के खेरापरा गांव स्थित बिरमा नदी पर बने पुल से कूदकर रील के लिए वीडियो बना रहा युवक नदी में डूब गया। मौके पर पहुंची यूपी 112 पुलिस व दमकल कर्मियों को घेरकर ग्रामीणों ने खींचातानी कर पिटाई करने का प्रयास किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसडीएम और इंस्पेक्टर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को शांत कराया। वहीं नदी में जाल डालकर युवक की तलाश जारी है, लेकिन रात आठ बजे तक सफलता नहीं मिली थी। हादसा शाम छह बजे का है।

    नदी में कूदा फिर वापस नहीं निकल सका

    कोतवाली क्षेत्र के गोहानी गांव निवासी 22 वर्षीय रामकुमार पाल अपने कुछ साथियों के साथ चरखारी रोड खेरापरा गांव स्थित बिरमा नदी के पुल से कूदकर रील के लिए वीडियो बना रहा था। आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि 25 फीट ऊंचाई से नदी में कूदा रामकुमार नदी में डूब गया और फिर वापस ही नहीं निकल सका। रामकुमार के नदी में डूबने की खबर मिलते ही परिवार और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और उसकी तलाश में जुट गए।

    डूबने के बाद नहीं मिला कोई सुराग

    यूपी 112 पुलिस और दमकल कर्मी भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान में लग गए। डूबे रामकुमार का कोई सुराग नहीं मिला तो ग्रामीणों ने पुल पर जाम लगा दिया। पुलिस ने जाम खुलवाने की कोशिश की तो भीड़ का गुस्सा पुलिस कर्मियों पर फूट पड़ा और उनके साथ धक्का-मुक्की की। वहीं एसडीएम अभिमन्यु सिंह, नायब तहसीलदार धनराज पटेल, इंस्पेक्टर उमेश कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को बुमिश्कल शांत कराया।

    ग्रामीण नदी में नाव के सहारे जाल डालकर रामकुमार की तलाश में लगे हैं, लेकिन कई घंटे बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद है। इंस्पेक्टर उमेश कुमार सिंह ने बताया कि पुल से कुछ युवक रील के लिए वीडियो बनाने के लिए नदी में कूद रहे थे। रामकुमार ऊंचाई से नदी में सीने के बल गिरकर डूब गया है। गोताखोरों को बुलाया गया है फिलहाल ग्रामीण उसकी तलाश कर रहे हैं।