UP News: हमीरपुर में भीषण हादसा, टैंकर और ट्राला की भिड़ंत में दो लोगों की मौत...चार की हालत गंभीर
हमीरपुर में कानपुर-सागर नेशनल हाईवे पर मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा टैंकर और ट्राला की आमने-सामने की टक्कर से हुआ। दोनों वाहनों का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया। घायलों को सीएचसी मौदहा भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, हमीरपुर। हमीरपुर में कानपुर-सागर नेशनल हाईवे के मौद्दहां के मवइया गांव के निकट मंगलवार सुबह करीब 11 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा टैंकर और ट्राला के बीच हुई टक्कर की वजह से हुआ।
बताया जा रहा है कि हादसा उस समय हुआ, जब एक पेट्रोलियम पदार्थ की ढुलाई करने वाला टैंकर और एक ट्राला आमने-सामने आ गए। टैंकर महोबा से हमीरपुर की ओर आ रहा था, जबकि ट्राला महोबा की तरफ जा रहा था।
दोनों वाहनों का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया
दोनों वाहनों के बीच इतनी जोरदार टक्कर हुई कि दोनों का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया। हादसे में दोनों वाहनों में सवार कुल दो लोगों की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
इसे भी पढ़ें- जयमाला से पहले दुल्हन बोली- प्रेमी संग लूंगी सात फेरे, 'सच्चे आशिक' को मिलाया फोन तो जवाब सुन रह गई दंग
मृतकों की अभी तक नहीं हो पाई पहचान
हादसे की सूचना मिलते ही सीओ मौदहा राजेश कमल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल राहत कार्य शुरू किया और ग्रामीणों की मदद से दोनों वाहनों में फंसे शवों और घायलों को बाहर निकाला। मृतकों और घायलों को सीएचसी मौदहा भेजा गया। घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है, लेकिन फिलहाल चार घायल व्यक्तियों में से दो की शिनाख्त हो चुकी है।
इसे भी पढ़ें- अतिक्रमणकारियों पर कसेगा शिकंजा, खाली कराए जाएंगे कब्जे; डीएम घनश्याम मीना ने जारी किए निर्देश
चार लोग घायल हुए, दो की पहचान हो पाई
32 वर्षीय मनोज पुत्र रामदयाल निवासी पौथिया और 23 वर्षीय वीरेंद्र कुमार पुत्र दीनदयाल निवासी महोबा को घायलों के रूप में पहचाना गया है, जबकि एक युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
हादसे के बाद सड़क पर लगा था जाम, पुलिस ने खुलवाया
इस हादसे के बाद सड़क पर कुछ देर के लिए जाम भी लग गया था, जो बाद में पुलिस की सहायता से खुलवाया गया। पुलिस और स्थानीय प्रशासन की ओर से शवों का पोस्टमॉर्टम कराकर शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
पुलिस का कहना है कि शवों की पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- UP News: स्टेयरिंग फेल होने से बस खाई में पलटी...मची चीख-पुकार, 10 मजदूर बुरी तरह घायल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।