Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अतिक्रमणकारियों पर कसेगा शिकंजा, खाली कराए जाएंगे कब्जे; डीएम घनश्याम मीना ने जारी किए निर्देश

    UP News हमीरपुर में अतिक्रमणकारियों पर शिकंजा कसने के लिए जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। शहर के फुटपाथ और सार्वजनिक स्थानों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए व्यापार मंडल और व्यापारियों के साथ बैठक करने को भी कहा गया है। इस कदम से शहर में जाम की समस्या से निजात मिलने की उम्मीद है।

    By Anurag Mishra Edited By: Abhishek Pandey Updated: Sun, 10 Nov 2024 11:37 AM (IST)
    Hero Image
    सदर कोतवाली में आयोजित थाना समाधान दिवस में फरियादियों की शिकायत सुनते डीएम घनश्याम मीना व एसपी डा.दीक्षा शर्मा। जागरण

    जागरण संवाददाता, हमीरपुर। अतिक्रमणकारियों पर शिकंजा कसते हुए अभियान चलाकर जहां भी कब्जे हैं उनको खाली कराया जाए। इसके साथ ही शहर के फुटपाथ पर भी जो कब्जे किए गए हैं उनको भी मुनादी कराकर खाली कराएं। ताकि शहर में जाम की समस्या न हो। उक्त दिशा निर्देश जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने सदर कोतवाली में आयोजित थाना समाधान दिवस में नगर पालिका ईओ व तहसीलदार को दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को सदर कोतवाली में जिलाधिकारी घनश्याम मीना व पुलिस अधीक्षक डा.दीक्षा शर्मा की मौजूदगी में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें डीएम व एसपी ने आए हुए फरियादियों की शिकायतों को सुना और उनका निराकरण किया। इस मौके पर कुल तीन शिकायतें आईं। जिसमें से एक का मौके पर निस्तारण किया गया।

    इसी तरह से मौदहा कोतवाली में छह में दो, कुरारा में पांच में तीन, मुस्करा में चार में दो, बिवांर में तीन में एक, ललपुरा में तीन में दो, सिसोलर में तीन में दो, मझगवां में तीन में एक, चिकासी में एक में एक, जलालपुर में छह में दो, जरिया में पांच में एक, सुमेरपुर में दो में एक भी नही व राठ में आठ में चार शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया। इसके साथ ही शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर सबसे अधिक राजस्व से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई।

    हमीरपुर में फैले अतिक्रमण को लेकर जिलाधिकारी ईओ व तहसीलदार को अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। अभियान से पूर्व व्यापार मंडल व व्यापारियों से भी इस संबंध में बैठक करने को कहा। इस मौके पर तहसीलदार रवींद्र कुमार, ईओ नगर पालिका हेमराज समेत सभी लेखपाल व प्रभारी कोतवाल डीके मिश्रा मौजूद रहे।

    एसडीएम के आदेश पर हुई पत्थर गड्डी

    सुमेरपुर : क्षेत्र के ग्राम पंधरी में हथबंदी का वाद निस्तारण होने के बाद एसडीएम के आदेश पर राजस्व कर्मियों ने पुलिस बल के साथ मौके पर जाकर नाप जोख के बाद पत्थरगड्डी कराकर मामले के निस्तारण किया है। पंधरी गांव निवासी सूर्यपाल सिंह ने अपना खेत कम होने पर एसडीएम न्यायालय में हदबंदी का वाद दायर किया था। एसडीएम सदर पवन प्रकाश पाठक ने वाद का निस्तारण करते हुए 14 जून को पत्थर गड्डी के आदेश पारित किए थे।

    एसडीएम के आदेश के बाद शनिवार को थाने में आयोजित समाधान दिवस के उपरांत राजस्व विभाग की टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और नापजोख के उपरांत मौके पर पत्थर गड्डी कराकर मामले के निस्तारण किया। इस मौके पर राजस्व निरीक्षक कमलाकांत, लेखपाल प्रांशी गुप्ता, एस आई दिशांत खोखर, संजय कुमार के अलावा दोनों पक्ष मौजूद रहे।

    इसे भी पढ़ें: यूपी में अब बिजली चोरों के खिलाफ चलेगा अभियान, योगी सरकार के मंत्री ने दिए निर्देश