Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में अब बिजली चोरों के खिलाफ चलेगा अभियान, योगी सरकार के मंत्री ने दिए निर्देश

    Updated: Sun, 10 Nov 2024 07:37 AM (IST)

    UP Electricity यूपी में बिजली चोरी करने वालों के लिए बड़ी खबर है। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने सभी डिस्कॉम को बिजली चोरी के खिलाफ सघन अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। कई क्षेत्रों में 60 प्रतिशत से भी ज्यादा बिजली की चोरी हो रही है। ऐसे क्षेत्रों में पहले अभियान चलाकर बिजली चोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

    Hero Image
    यूपी में अब बिजली चोरों के खिलाफ चलेगा अभियान, योगी सरकार के मंत्री ने दिए निर्देश

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। चोरी से बिजली का इस्तेमाल करने वाले सावधान हो जाएं। बड़े पैमाने पर बिजली चोरी के मद्देनजर ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने सभी डिस्काम (विद्युत वितरण निगम) के प्रबंध निदेशकों को बिजली चोरी के खिलाफ सघन अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। कहा कि कई क्षेत्रों में संगठित तौर पर 60 प्रतिशत से भी ज्यादा बिजली की चोरी हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे क्षेत्रों में पहले अभियान चलाकर बिजली चोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। मंत्री ने जर्जर व झुके पोल, ढीले व जर्जर तार तथा घरों को छूकर जाने वाले बिजली के खुले तारों को तत्काल ठीक करने के भी निर्देश दिए ताकि बिजली से होने वाली दुर्घटनाएं रोकी जा सकें।शनिवार को शक्ति भवन में विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए मंत्री ने कहा कि विभाग न तो विद्युत राजस्व हानि की भरपाई कर पा रहा और न ही तय लक्ष्य के मुताबिक राजस्व वसूली हो रही है।

    गलत बिल देने पर होगी कड़ी कार्रवाई

    उन्होंने बकाए बिजली के बिल की वसूली के लिए ठोस रणनीति बनाने के निर्देश दिए। शर्मा ने कहा कि उपभोक्ताओं की समस्याओं की अनदेखी न करते हुए उनसे शालीनता से बात करें। उन्हें समय से सही बिल दें। गलत बिल देकर उपभोक्ताओं को परेशान करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पिछले दो माह में पूर्वांचल डिस्काम के 200 संविदा कर्मियों बर्खास्त किया जा चुका है।

    मंत्री ने कहा कि मरम्मत के कार्यों के लिए बिजली काटने से पहले उपभोक्ताओं की इसकी जानकारी दी जाए। पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डा. आशीष कुमार गोयल ने कहा कि ठीक से अनुरक्षण कार्य न होने पर यदि ट्रांसफार्मर ज्यादा खराब होंगे तो कार्रवाई की जाएगी।

    उन्होंने प्रबंध निदेशकों से कहा कि विद्युत राजस्व वसूली की जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई की जाए। मुख्य अभियंता और अधीक्षण अभियंता अपने क्षेत्र में जिम्मेदारी लेकर बेहतर परिणाम दें। गोयल ने सभी को लाइन हानियां कम कर बिजली बिलों की वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए।

    हुसैनगंज में पकड़ी गई बिजली चोरी

    जागरण संवाददाता, लखनऊ : हुसैनगंज में अधिशासी अभियंता आदर्श कुमार भारतीय के नेतृत्व में पुराना बर्फ खाना, पुराना किला, शहीद नगर में बिजली चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान सचिन, शमा परवीन, नजमा, असगर, परवीन के घरों में बिजली चोरी मिली। टीम ने 11 घरों में जांच की तो पांच घरों में करीब पांच किलोवाट बिजली चोरी मिली। मौके पर बकायेदारों से 41 हजार रुपये का राजस्व वसूला गया। अधिशासी अभियंता ने बताया कि लाइन लास कम करने के लिए यह अभियान चलता रहेगा।

    इसे भी पढ़ें: UPPCL: यूपी में ब‍िजली उपभोक्‍ताओं के ल‍िए बड़ी खबर, व‍िभाग के इस फैसले से म‍िलेगी राहत