हमीरपुर में दो सांड़ की लड़ाई में महिला की मौत, दीपावली पर खरीदारी करने आई थी बाजार
हमीरपुर के राठ कस्बे में दो सांड़ों की लड़ाई में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। महिला अपने बेटे के साथ बाजार से खरीदारी करके लौट रही थी, तभी यह हादसा हुआ। घटना के बाद लोगों ने बेसहारा पशुओं को गोशाला में बंद करने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संवाद सहयोगी, जागरण, राठ(हमीरपुर)। राठ कस्बे के मल्हौवा रोड पर पशु बाजार के पास सड़क पर लड़ रहे दो सांड़ बाइक से टकरा गए। इस हादसे में बाइक पर बैठी एक महिला की सड़क पर गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस घटना से मृतक के स्वजन बेहाल हैं। वहीं इस घटना के बाद लोगों ने कस्बे में घूमने वाले बेसहारा मवेशियों को गोशालाओं में निरुद्ध करने की मांग की है। ताकि इस तरह की घटनाएं न हों।
कोतवाली के मल्हौवा गांव निवासी 46 वर्षीय सुशीला पत्नी चरन सिंह अपने 20 वर्षीय पुत्र प्रमोद के साथ कस्बा राठ से खरीदारी कर वापस अपने गांव मल्हौवा जा रही थी। तभी रास्ते में मल्हौवा रोड पर सड़क पर लड़ रहे दो सांड़ उनकी बाइक से भिड़ गए। हादसे में बाइक पर सवार महिला सड़क पर गिरकर घायल हो गई। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने घायल महिला को मेडिकल कालेज उरई रेफर कर दिया। जिसने इटायल गांव के पास दम तोड़ दिया। मृतका अपने पीछे पुत्र खेमचंद और प्रमोद, पुत्री गायत्री को छोड़ गई है। इस संबंध में नगर पालिका के वरिष्ठ लिपिक विजय बाबू ने बताया कि कस्बे में जितने बेसहारा मवेशी घूम रहे थे। वह गोशाला में बंद है। गांव के ही लोग कस्बे में मवेशी को छोड़ जाते हैं। कोतवाल अमित कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
बेसहारा गोवंश से इन जिलों में भी हो चुकी मौत
- 21 अगस्त को फर्रुखाबाद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव मलू का नगला निवासी 50 वर्षीय हरिश्चंद्र जाटव रात 12 बजे छत से उतरकर लघुशंका करने घर के बाहर आए। तभी उन्हें सांड़ ने उठाकर पटक दिया था। जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी।
- 23 जुलाई को जालौन में आटा थाना क्षेत्र के ग्राम परासन में 70 वर्षीय किसान जगदीश सिंह अपने घर के बाहर चारपाई पर सो रहे थे। इसी दौरान रात करीब 12 बज दो सांड़ आपस में लड़ते हुए उनके दरवाजे तक पहुंच गए। एक सांड़ ने चारपाई को टक्कर मार दी। इससे जगदीश सिंह नीचे गिर गए। दूसरे सांड़ ने उन्हें पैरों तले कुचल दिया था जिससे उनकी मौत हो गई थी।
- 31 मई को उन्नाव में कोल्डड्रिंक लेकर भतीजे के साथ घर लौट रहे चाचा पर सांड़ ने हमला कर दिया। सींग, सिर पर मारकर सड़क पर तब तक रगड़ता रहा, जब तक मौत नहीं हो गई। भतीजे ने कई बार बचाने का प्रयास किया तो उसे दौड़ा लिया। यह घटना पास में लगे कैमरे में कैद हो गई। आसपास के लोग 10 मिनट बाद सांड़ को भगा सके। घटना शनिवार शाम को उन्नाव शहर के मुहल्ला गांधी नगर में हुई।
- छह सितंबर को कानपुर में दो सांड़ों की लड़ाई में सचेंडी में मानशिला मंदिर के पास मजदूर की मौत हो गई थी।
- कानपुर के कल्याणपुर के अंबेडकर पुरम में बीते 17 सितंबर को घर से टहलने निकले बुजुर्ग पर गोवंश ने हमला कर दिया। घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें- फतेहपुर पटाखा बाजार में एक घंटे तक धधकी आग, 70 दुकानें और 25 बाइकें जलीं, डेढ़ किमी तक धुआं ही धुआं
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।