Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    New Traffic Rules: गोरखपुर में ट्रैफिक नियमों में बदलाव, पीछे बैठने वालों के लिए हेलमेट अनिवार्य

    By Jagran NewsEdited By: Vivek Shukla
    Updated: Sat, 08 Mar 2025 11:52 AM (IST)

    New Traffic Rules in UP गोरखपुर में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए सोनौली हाईवे पर महुआतर तक नो इंट्री का दायरा बढ़ाया जा रहा है। 10 मार्च से बाइक पर पीछे बैठने वाली सवारी के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा। यातायात पुलिस आइटीएमएस के माध्यम से लोगों को इसकी जानकारी दे रही है। सभी भारी वाहन महुआतर में रोके जाएंगे।

    Hero Image
    बाइक पर पीछे बैठे लोगों को भी पहनना होगा हेलमेट। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। शहर में जाम से राहत दिलाने के लिए गोरखपुर सोनौली हाईवे पर महुआतर तक नो इंट्री का दायरा बढ़ाया जाएगा। सोमवार की रात से बरगदवां के स्थान पर सभी भारी वाहन महुआतर में रोके जाएंगे।

    10 मार्च से बाइक पर पीछे बैठी सवारी के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा। यातायात पुलिस आइटीएमएस के माध्यम से लोगों को इसकी जानकारी दे रही है। एसपी यातायात संजय कुमार ने बताया कि पीछे बैठे व्यक्ति के हेलमेट नहीं पहनने पर कार्रवाई की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर में सुबह छह बजे से लेकर रात 11 बजे तक रोक रहती है। इस दौरान सोनौली हाईवे पर बरगदवां में भारी वाहनों को रोका जाता है। इससे बरगदवां में जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इसलिए सोमवार से भारी वाहनों को बरगदवां से आगे महेसरा पुल के समीप महुआतर में ही रोक दिया जाएगा। नो इंट्री खुलने पर ही उनको शहर में प्रवेश मिल सकेगा।

    इसे भी पढ़ें- आतंकी लजर ने पासपोर्ट के लिए 15 लाख में तय किया था सौदा, STF की छानबीन में सामने आया चौंकाने वाला सच

    10 मार्च से बाइक पर पीछे बैठे लोगों के हेलमेट की होगी जांच

    सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों की रोकथाम के लिए बाइक चालक के साथ पीछे बैठे व्यक्ति का हेलमेट पहनना अनिवार्य है। सोमवार से यातायात पुलिस शहर में अभियान चलाकर इसकी जांच करेगी। बाइक सवार पिलियन राइडर (बाइक पर पीछे बैठने वाली सवारी) के हेलमेट नहीं पहनने पर चालान काटकर जुर्माना वसूल करेगी। पुलिस की ओर से लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक किया जा रहा है। विभिन्न चौराहों पर लगे आइटीएमएस (इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट) के माध्यम से जानकारी दी जा रही है।

    गोलघर में वाहनों की जांच करती पुलिस। सौ. पुलिस मीडिया सेल


    आठ वाहनों को टो करके यार्ड में ले गई पुलिस

    शुक्रवार को जांच अभियान में यातायात पुलिस ने 1044 वाहनों का चालान करके 44000 रुपये का जुर्माना वसूल किया। नो पार्किंग में खड़े आठ वाहनों को पुलिस ने यार्ड में पहुंचा दिया। 61 चार पहिया और 133 बाइक का पुलिस ने चालान किया। चौराहों और तिराहों पर ठेला लगाकर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को चेतावनी देते हुए पुलिस ने हटवा दिया।

    इसे भी पढ़ें- MBBS की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर, UP में MD-MS की बढ़ेंगी सीटें

    अतिक्रमण हटाने पर ग्रामीणों का हंगामा, पुलिस से नोकझोंक

    गोरखपुर-सोनौली हाईवे पर जंगल कौड़िया में सिक्सलेन फ्लाईओवर का निर्माण कार्य चल रहा है। ब्लाक मुख्यालय के सामने सिक्सलेन फ्लाईओवर और सर्विस लेन निर्माण का कार्य चल रहा है। शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे तहसीलदार ध्रुवेश कुमार सिंह व नायब तहसीलदार प्रद्युम्न सिंह, पीएनसी के अधिकारियों संग अतिक्रमण हटाने पहुंचे, तो ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया।

    ग्रामीणों का कहना था कि घर का अगला हिस्सा टूटने से वे बेघर हो जाएंगे। मौके पर पहुंचे पीपीगंज थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को समझाया कि सिर्फ सरकारी भूमि से ही अतिक्रमण हटाया जा रहा है।