Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Holi 2025: होली पर सफर हुआ महंगा, निजी बसों का बढ़ा किराया; टिकट के लिए लगाना पड़ रहा जोर

    By Jagran NewsEdited By: Vivek Shukla
    Updated: Sun, 09 Mar 2025 06:35 PM (IST)

    होली ( Holi 2025 ) के त्योहार पर घर लौटने वालों की संख्या बढ़ने से निजी बसों का किराया आसमान छू रहा है। गोरखपुर से दिल्ली आगरा पंजाब राजस्थान सहित अन्य जगहों के लिए बस का किराया लगभग दो गुणा बढ़ गया है। यात्रियों का कहना है कि बस संचालक जाने वालों के हिस्से का किराया भी वसूल रहे हैं।

    Hero Image
    होली का त्योहार नजदीक आने के बाद बसों का किराया महंगा हो गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। होली का त्योहार नजदीक आने के साथ परदेस से लौटने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। ट्रेनों में टिकट की मारामारी होने से लोग बसों से सफर कर रहे हैं। आने वाले यात्रियों की तादाद देखकर बस संचालकों ने लगभग दो गुणा किराया बढ़ा दिया है। यात्रियों का कहना है कि घर लौटने वाले लोगों से ही बस संचालक जाने वालों के हिस्से का किराया भी वसूल ले रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौसढ़ बाजार से विभिन्न शहरों के लिए 150 से अधिक स्लीपर बसों का संचालन होता है। गोरखपुर आगरा, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान सहित अन्य जगहों के लिए आम दिनों में जहां 1500 से अधिक यात्री आते-जाते हैं। होली करीब होने की वजह से जाने वालों की संख्या घटी है, जबकि आने वालों की भीड़ लगी हुई है। ट्रेनों का टिकट मिलने में आने वाली समस्या के कारण अधिकांश लोगों को बसों से यात्री करनी पड़ रही है।

    इसका फायदा उठाते हुए बस संचालकों ने टिकट की दरें बढ़ा दी हैं। सामान्य दिनों में दिल्ली से आने -जाने वाली स्लीपर बस किराया 1250 होता है। वह बढ़कर तीन हजार तक पहुंच जा रहा है। गोरखपुर से दिल्ली जाने वाली बस में बैठकर जाने का किराया 450 रुपये है, लेकिन वर्तमान में लौटने वालों 1200 से 1500 रुपये तक लिया जा रहा है।

    इसे भी पढ़ें- Varanasi News: बाबा विश्वनाथ ने मथुरा भेजी कान्हा को भेंट, भस्म-अबीर-गुलाल के साथ वस्त्र और चॉकलेट

    होली में बसों के टिकट के लिए मारामारी। जागरण


     रविवार की दोपहर में दिल्ली में रहने वाले गगहा के राधेश्याम परिवार संग बस से उतरे। उन्होंने बताया कि दो यात्रियों के टिकट का 4100 रुपया एजेंट ने लिया है। रमेश, दिनेश सहित अन्य यात्रियों ने बताया कि अन्य दिनों में दिल्ली का किराया 1100 से 1400 रुपये तक होता है। लेकिन त्योहार की वजह से लौटने वाले लोगों को अधिक किराया देना पड़ रहा हैं। इस संबंध में आरटीओ (प्रवर्तन) संजय कुमार झा ने बताया कि अभी कोई शिकायत नहीं मिली है। इसकी जांच करके कार्रवाई की जाएगी।

    इसे भी पढ़ें- होली में घर आना होगा आसान, गोरखपुर से चार जोड़ी और स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी; यात्रियों को मिलेगी राहत

    गोरखपुर से इन जगहों के लिए चलती बसें

    दिल्ली कश्मीरी गेट, इंदौर तीन इमली, जयपुर सिंधी कैंप, लुधियाना शेरपुर चौक, कानपुर फजलगंज, सिलीगुड़ी में रेलवे स्टेशन के समीप, नागपुर संतरा मार्केट ओवरब्रिज के नीचे,आगरा और झांसी बाईपास, वाराणसी मुड़ैला चौराहा सहित अन्य जगहों के लिए बसों का संचालन होता है।