Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होली में घर आना होगा आसान, गोरखपुर से चार जोड़ी और स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी; यात्रियों को मिलेगी राहत

    Updated: Sun, 09 Mar 2025 02:58 PM (IST)

    होली के मौके पर गोरखपुर से चार और होली स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों में वातानुकूलित और सामान्य श्रेणी के कोच होंगे। टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है। गोरखपुर से बेंगलुरु महबूबनगर लोकमान्य तिलक टर्मिनस और चर्लपल्ली के लिए स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। बता दें कि त्यौहारों में भीड़ अधिक होने के कारण रेलवे ने यह फैसला लिया है। इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

    Hero Image
    पूर्वांचल के लोगो के लिए राहत भरी खबर है। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। होली त्योहार में घर आने वाले पूर्वांचल के लोगो के लिए राहत भरी खबर है। यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर से चार जोड़ी और होली स्पेशल ट्रेन को विभिन्न तिथियों में संचालित करने की हरी झंडी दे दी है। टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 06529/06530 नंबर की सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु-गोरखपुर-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु स्पेशल दो फेरा में चलाई जाएगी।

    इस ट्रेन में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का एक, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के पांच, शयनयान श्रेणी के आठ और सामान्य द्वितीय श्रेणी के चार कोच लगाए जाएंगे।

    इसे भी पढ़ें- महाकुंभ में दूसरे जोन से मिली खाली रेक को NER ने बना दिया 21 होली स्पेशल, यात्रियों को मिलेगी सहूलियत

    • 05303/05304 गोरखपुर- महबूबनगर-गोरखपुर स्पेशल चार फेरा में चलाई जाएगी। इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी के सात, साधारण द्वितीय श्रेणी के चार, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक, वातानुकूलित तृतीय इकोनामी श्रेणी के आठ कोच लगाए जाएंगे।
    • 05325/05326 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल चार फेरा में चलाई जाएगी। इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी के चार, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के चार तथा शयनयान श्रेणी के आठ कोच लगाए जाएंगे।
    • 07715/07716 चर्लपल्ली-गोरखपुर-चर्लपल्ली स्पेशल एक फेरा में चलेगी। इस ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के आठ, शयनयान श्रेणी के सात, साधारण द्वितीय श्रेणी के तीन कोच लगाए जाएंगे।

    यात्रियों को घर आने में होगी आसानी। जागरण


    • 06529 सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु- गोरखपुर स्पेशल 10 एवं 17 मार्च को शाम 07:00 बजे रवाना होगी। पुणे और वाराणसी के रास्ते यह ट्रेन चौथे दिन सुबह 06:40 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
    • 06530 गोरखपुर-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल, बेंगलुरु स्पेशल 14 एवं 21 मार्च को शाम 05:00 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन वाराणसी, पुणे के रास्ते चौथे दिन सुबह 08:15 बजे सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु पहुंचेगी।
    • 05303 गोरखपुर-महबूबनगर स्पेशल 09 से 30 मार्च तक प्रत्येक रविवार को सुबह 04.30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन अयोध्या धाम, प्रयागराज, नागपुर के रास्ते दूसरे दिन शाम 07:15 बजे महबूब नगर पहुंचेगी।
    • 05304 महबूबनगर-गोरखपुर स्पेशल 10 से 31 मार्च तक प्रत्येक सोमवार को रात 10:10 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन काजीपेट, रामगुंडम, नागपुर के रास्ते तीसरे दिन शाम 05:45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
    • 05325 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल 11 से 22 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को शाम 07:00 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन अयोध्या, प्रयागराज, कल्याण के रास्ते तीसरे दिन सुबह 06:50 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।
    • 05326 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल 13 से 24 मार्च तक प्रत्येक बृहस्पतिवार एवं सोमवार को सुबह 10.20 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन ठाणे, प्रयागराज और अयोध्या के रास्ते दूसरे दिन रात 08:00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
    • 07715 चर्लपल्ली-गोरखपुर स्पेशल 10 मार्च को दोपहर बाद 02:00 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन काजीपेट, झांसी और कानपुर के रास्ते तीसरे दिन सुबह 05:00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
    • 07716 गोरखपुर-चर्लपल्ली स्पेशल 12 मार्च को सुबह 08.00 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन लखनऊ, कानपुर, झांसी और नागपुर के रास्ते दूसरे दिन रात 11:30 बजे चर्लपल्ली पहुंचेगी।

    इसे भी पढ़ें- गोरखपुर में ट्रैफिक नियमों में बदलाव, पीछे बैठने वालों के लिए हेलमेट अनिवार्य