महाकुंभ में दूसरे जोन से मिली खाली रेक को NER ने बना दिया 21 होली स्पेशल, यात्रियों को मिलेगी सहूलियत
महाकुंभ में दूसरे जोन से मिली खाली रेक को पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) ने 21 होली स्पेशल ट्रेन बना दिया है। इनमें से 15 होली स्पेशल ट्रेनों की घोषणा हो चुकी है शेष की जल्द घोषणा होगी। गोरखपुर से सियालदह के बीच तीन फेरा में चलेगी होली स्पेशल ट्रेन। रेलवे प्रशासन अब खाली कोचों को होली स्पेशल ट्रेन बनाकर एकल यात्रा के रूप में विभिन्न तिथियों में संचालित कर रहा है।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) ने महाकुंभ में दूसरे जोन से मिली खाली रेक को 21 होली स्पेशल ट्रेन बना दिया है। इनमें आसनसाेल और भागलपुर आदि रूट पर चलने वाली 15 होली स्पेशल ट्रेनों की घोषणा हो चुकी है, शेष की जल्द घोषणा हो जाएगी।
महाकुंभ में पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय गोरखपुर समेत विभिन्न स्टेशनों से महाकुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए नार्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे, दक्षिण रेलवे और पूर्व तटीय रेलवे आदि क्षेत्रीय रेलवे से लगभग 450 खाली कोच आए थे। रेलवे प्रशासन अब खाली कोचों को होली स्पेशल ट्रेन बनाकर एकल यात्रा के रूप में विभिन्न तिथियों में संचालित कर रहा है।
जानकारों के अनुसार महाकुंभ के दौरान पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर, भटनी, छपरा, मऊ, बनारस, आजमगढ़, अयोध्या आदि स्टेशनों से श्रद्धालुओं को त्रिवेणी का स्नान कराने के लिए दस जनवरी से 25 फरवरी तक 1629 महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं।
इसे भी पढ़ें- यात्रीगण कृपया ध्यान दें... आठ और नौ मार्च को निरस्त रहेगी गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी
इसके अलावा 1289 नियमित ट्रेनें भी चलाई गईं। महाशिवरात्रि के दिन अंतिम स्नान पर्व पर 25 फरवरी को श्रद्धालुओं के लिए प्रमुख स्टेशनों से 73 स्पेशल ट्रेनें चलीं। जिसमें गोरखपुर जंक्शन से ही 13 ट्रेनें रवाना की गईं। एक दिन में ही गोरखपुर जंक्शन से श्रद्धालुओं ने प्रयागराज रामबाग व झूसी के लिए दस हजार जनरल टिकट बुक किया।
.jpg)
पूर्वोत्तर रेलवे। जागरण
पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक सौम्या माथुर के निर्देशन में ट्रेनों के निर्बाध संचालन के लिए गोरखपुर स्थित वार रूम में बैठे पूर्वोत्तर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ट्रेनों की निगरानी करते रहे। प्रयागराज रामबाग एवं झूसी स्टेशनों पर 21,526 श्रद्धालु यात्रियों को चिकित्सा सहायता प्रदान की गई।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार रेलवे सुरक्षा बल द्वारा 559 बिछड़े यात्रियों को उनके परिजनों से मिलाया गया। आपरेशन नन्हें फरिश्ते के तहत 16 बच्चों को रेस्क्यू कर चाइल्ड हेल्प डेस्क को साैंपा गया। 19 श्रद्धालुओं के 1.65 लाख मूल्य के गुमशुदा समान बरामद कर उन्हें सुपुर्द किया गया।
गोरखपुर समेत प्रमुख स्टेशनों पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 2,70,856 वर्गफीट में पैसेंजर होल्डिंग एरिया बनाए गए थे। श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सहायता के लिए झूसी स्टेशन पर 1,140 तथा प्रयागराज रामबाग स्टेशन पर 750 रेलवे सुरक्षा बल तथा वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त कर्मचारियों तथा की तैनाती की गई।
गोरखपुर से सियालदह के बीच तीन फेरा में चलेगी होली स्पेशल
होली त्योहार में बंगाल की यात्रा करने वाले पूर्वांचल के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर से सियालदह के बीच 03132/03133 नंबर की सियालदह-गोरखपुर-सियालदह होली स्पेशल ट्रेन तीन फेरा में चलाने की घोषणा की है।
इसे भी पढ़ें- महाकुंभ 2025 ने रेलवे को कर दिया मालामाल! अकेले प्रयागराज में रिकॉर्ड तोड़ टिकट बिके; स्पेशल ट्रेनों से भी हुई कमाई
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार यह ट्रेन सियालदह से 08, 10 एवं 13 मार्च को तथा गोरखपुर से 09, 11 एवं 14 मार्च को चलाई जाएगी। इस ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के चार, शयनयान श्रेणी के दस, सामान्य द्वितीय श्रेणी के तीन कोच लगाए जाएंगे।
- 03132 नंबर की सियालदह-गोरखपुर होली स्पेशल सियालदह से शाम 06.15 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन दुर्गापुर, आसनसाेल, चितरंजन, जसीडीह, झाझा, पाटलिपुत्र, छपरा के रास्ते दूसरे दिन सुबह 10:15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
- 03133 नंबर की गोरखपुर-सियालदह होली स्पेशल गोरखपुर से दोपहर 01:00 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन देवरिया, छपरा, पाटलिपुत्र, पटना, जसीडीह, आसनसोल और दुर्गापुर होते हुए दूसरे दिन सुबह 07:00 बजे सियालदह पहुंचेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।