यात्रीगण कृपया ध्यान दें... आठ और नौ मार्च को निरस्त रहेगी गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी समेत कई ट्रेनें 8 और 9 मार्च को निरस्त रहेंगी। गोरखपुर-गोंडा रेलखंड पर आटोमेटिक ब्लॉक सिगनल सिस्टम लगाया जा रहा है। इस वजह से रेलवे ने ब्लाक लिया है। कुछ ट्रेनें नियंत्रित होंगी तो कुछ रास्ते में रुक कर चलाई जाएंगी। जानिए किन-किन ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा और कौन-सी ट्रेनें बदले हुए रास्ते से चलेंगी।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। Indian Railway News Update : गोरखपुर- गोंडा रेलखंड के मुण्डेरवा-ओरवारा-बस्ती स्टेशन के मध्याटोमेटिक ब्लॉक सिगनल सिस्टम लग रहा है। सिस्टम लगाने के लिए रेलवे प्रशासन ने आठ और नौ मार्च को ब्लाक लिया है। नाॅन इंटरलाकिंग के चलते आठ व नौ मार्च को गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी और अयोध्या मेमू समेत पांच ट्रेनें निरस्त रहेंगी। विभिन्न तिथियों में चार ट्रेनें मार्ग बदलकर चलाई जाएंगी। कुछ ट्रेनें नियंत्रित होंगी तो कुछ रास्ते में रुक कर चलाई जाएंगी।
आठ और नौ मार्च को निरस्त रहने वाली प्रमुख ट्रेनें
- - 65115/65116 नंबर की भटनी-अयोध्या धाम-भटनी मेमू ट्रेन।
- - 15031/15032 नंबर की गोरखपुर-लखनऊ जं.-गोरखपुर इंटरसिटी।
- - 55031/55032 नंबर की गोरखपुर-गोंडा- गोरखपुर सवारी गाड़ी।
- - 55033/55034 नंबर की गोंडा-सीतापुर- गोंडा सवारी गाड़ी।
इसे भी पढ़ें- Railway News: दृष्टिबाधित की नई श्रेणी परिभाषित, पढ़िए रेल किराए में अब कितनी मिलेगी रियायत
मार्ग बदलकर चलने वाली ट्रेनें
- सात मार्च को चलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलेगी।
- सात मार्च को चलने वाली 12492 जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलेगी।
- आठ मार्च को चलने वाली 20103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलेगी।
- आठ मार्च को चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलेगी।
कई ट्रेनों के रूट में बदलाव। जागरण
रास्ते में रुक कर चलने वाली ट्रेनें
- सात मार्च को चलने वाली 07075 हैदराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस गोमतीनगर स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी गोमतीनगर से गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी।
- नौ मार्च को चलने वाली 07076 गोरखपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस गोमतीनगर स्टेशन से चलाई जाएगी। यह गाड़ी गोरखपुर से गोमतीनगर के मध्य निरस्त रहेगी।
- आठ मार्च को चलने वाली 14231 प्रयागराज संगम-बस्ती एक्सप्रेस मनकापुर स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी मनकापुर से बस्ती के मध्य निरस्त रहेगी।
- आठ मार्च को चलने वाली 14232 बस्ती-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस मनकापुर स्टेशन से चलाई जाएगी। यह गाड़ी बस्ती से मनकापुर के मध्य निरस्त रहेगी।
इसे भी पढ़ें- Holi Special Train: गोरखपुर से नारंगी के बीच चलेगी होली स्पेशल ट्रेन, पढ़िए पूरा शेड्यूल और रूट
बढ़नी रूट पर सात मार्च को प्रभावित रहेगा कुछ ट्रेनों का संचालन
- 75107 नकहा जंगल-गोंडा डेमू ट्रेन नकहा जंगल से 100 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी।
- 75117 गोरखपुर-बढ़नी डेमू ट्रेन बढ़नी के स्थान पर आनन्दनगर स्टेशन पर सुबह 10:40 बजे पहुंचकर यात्रा समाप्त करेगी।
- 75118 बढ़नी-गोरखपुर डेमू ट्रेन बढ़नी के स्थान पर आनन्दनगर स्टेशन से शाम 04:35 बजे से चलाई जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।