Holi Special Train: गोरखपुर से नारंगी के बीच चलेगी होली स्पेशल ट्रेन, पढ़िए पूरा शेड्यूल और रूट
Holi Special Train Schedule होली के मौके पर गोरखपुर से नारंगी के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन की घोषणा की गई है। यह ट्रेन 06 मार्च से 27 मार्च तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को नारंगी से और 07 मार्च से 28 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर से चलाई जाएगी। इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 18 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक सामान्य द्वितीय श्रेणी के दो कोच लगाए जाएंगे।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। Holi Special Train Schedule: होली पर्व के दौरान गोरखपुर से गुवाहाटी और कामाख्या रूट पर आवागमन करने वाले पूर्वांचल के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। यात्रियों की मांग पर रेलवे प्रशासन ने 05633/05634 नंबर की नारंगी-गोरखपुर-नारंगी स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है।
यह ट्रेन गोरखपुर से नारंगी के बीच चार फेरा में चलाई जाएगी। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार यह ट्रेन नारंगी से 06 से 27 मार्च तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को तथा गोरखपुर से 07 से 28 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार को चलाई जाएगी।
इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 18, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक, सामान्य द्वितीय श्रेणी के दो कोच लगाए जाएंगे। इसके अलावा गोरखपुर से सात मार्च को 05088 नंबर की गोरखपुर-आसनसोल एकल यात्रा के लिए तथा 05086 नंबर की गोमतीनगर-भागलपुर एकल यात्रा स्पेशल ट्रेन गोमतीनगर से चलाई जाएगी।
इसे भी पढ़ें- Gorakhpur News: गोरखपुर-सिकरीगंज मार्ग पर दौड़ीं चार इलेक्ट्रिक बसें, कम किराए में मिलेगी यात्रा की सुविधा
गोरखपुर के रास्ते 04018/04017 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस होली स्पेशल आनन्द विहार टर्मिनस से 06, 13 एवं 20 मार्च दिन वृहस्पतिवार को तथा मुजफ्फरपुर से 07, 14 एवं 21 मार्च दिन शुक्रवार को चलाई जाएगी।
- 05633 नंबर की नारंगी-गोरखपुर स्पेशल नारंगी से दोपहर 01:20 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन गुवाहाटी, कामाख्या, रंगिया, न्यू कूचबिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार और छपरा होते हुए दूसरे दिन दोपहर बाद 01:00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
- 05634 नंबर की गोरखपुर-नारंगी स्पेशल गोरखपुर से रात 08.55 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन देवरिया सदर, सिवान, छपरा, हाजीपुर, बरौनी, खगड़िया, नौगछिया, कटिहार, बारसोई, किशनगंज होते हुए दूसरे दिन रात 11:30 बजे नारंगी पहुंचेगी।
रेलवे ने चलाई होले के लिए खास ट्रेन। जागरण
निजीकरण निरस्त कर अच्छे कार्य कराने में जुटे प्रबंधन
पूर्वांचल व दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निजीकरण के खिलाफ बिजली निगम के अभियंताओं व कर्मचारियों का आंदोलन 97वें दिन भी जारी रहा। मोहद्दीपुर स्थित मुख्य अभिंयता के कार्यालय के सामने प्रदर्शन करते हुए कर्मियों ने प्रबंधन को नसीहत दी।
कहा कि निजीकरण की प्रक्रिया निरस्त कर अच्छे कार्य कराने में जुट जाएं। इससे अभियंता और कर्मचारी और मनोयोग से काम करेंगे। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक पुष्पेंद्र सिंह ने कहा कि बिजली निगम प्रबंधन को निजीकरण की जिद छोड़कर अभियंताओं व कर्मचारियों को विश्वास में लेकर सुधार के कार्यक्रम चलाने चाहिए।
इसे भी पढ़ें- Railway News: दृष्टिबाधित की नई श्रेणी परिभाषित, पढ़िए रेल किराए में अब कितनी मिलेगी रियायत
उन्होंने कहा कि विगत नवंबर के अंत में प्रबंधन ने निजीकरण की बात कहकर प्रदेश के ऊर्जा निगमों में अनावश्यक तौर पर औद्योगिक अशांति का वातावरण बना दिया है। उपभोक्ताओं के व्यापक हित में यह वातावरण समाप्त होना ही चाहिए। प्रबंधन यह कह दे कि निजीकरण नहीं होगा और एक वर्ष सुधार को समर्पित, तो बिजलीकर्मी दिन-रात प्रयास कर लाइनलास को 15 प्रतिशत से कम करा देंगे। संरक्षक इस्माइल खान ने कहा कि निजीकरण से सिर्फ भ्रष्टाचार बढ़ेगा।
अयोध्या फोरलेन पर 37 वें दिन डायवर्जन खत्म
अयोध्या फोरलेन पर मंगलवार की रात 11 बजे से ट्रक, डीसीएम व भारी मालवाहक वाहनों का डायवर्जन 37 वें दिन समाप्त कर दिया गया। यह जानकारी सीओ यातायात सत्येंद्र भूषण तिवारी ने दी। अब अयोध्या की तरफ से सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई। सीओ ने बताया आवागमन पर टीमें नजर बनाए हुए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।