Gorakhpur News: गोरखपुर-सिकरीगंज मार्ग पर दौड़ीं चार इलेक्ट्रिक बसें, कम किराए में मिलेगी यात्रा की सुविधा
गोरखपुर-सिकरीगंज मार्ग पर अब चार इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू हो गया है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों से शहर आने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी। कम किराये ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गोरखपुर में ग्रामीण क्षेत्र से शहर आने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। दूर-दराज गांवों से महानगर आने वाले लोगों की राह आसान होगी। कम किराये में ही गोरखपुर तक का सफर पूरा हो जाएगा। फिलहाल, गोरखपुर से सिकरीगंज मार्ग पर अब चार इलेक्ट्रिक बसों का संचालन होगा।
यात्रियों की मांग पर इलेक्ट्रिक बस संचालन समिति ने मंगवार से दो की जगह अब चार बसों का परिचालन आरंभ कर दिया है। गोरखपुर-कैंपियरगंज मार्ग पर भी एक की जगह अब दो इलेक्ट्रिक बसें चलने लगी हैं। गोरखपुर-पिपराइच रूट पर भी पर्याप्त इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन आरंभ हो गया है।
जानकारों के अनुसार धीरे-धीरे ग्रामीण क्षेत्रों में भी सुविधा संपन्न वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों का संचालन होने लगा है। आने वाले दिनों में महानगर में चलने वाली इलेक्ट्रिक बसें चौरी चौरा और बड़हलगंज तक चलाई जाएंगी। महुआतर से राडवेज होते हुए सूबाबाजार के बीच भी इलेक्ट्रिक बस का संचालन शुरू हो गया है।
इसे भी पढ़ें- Railway News Update: दृष्टिबाधित की नई श्रेणी परिभाषित, पढ़िए रेल किराए में अब कितनी मिलेगी रियायत
महानगर के सभी रूटों पर इलेक्ट्रिक बसें चल रही है। अब तो इलेक्ट्रिक बसें रामगढ़ ताल के नौका विहार तक चलने लगी हैं। गोरखनाथ होते हुए महुआतर (महेसरा) से नौका विहार के बीच दो फेरा में इलेक्ट्रिक बस चलाई जा रही हैं।
.jpg)
गोरखपुर में 100 इलेक्ट्रिक बसों के चलाने की योजना है। इससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। जागरण
छात्र, नौकरीपेशा, मरीज, पर्यटक और व्यापारियों की यात्रा सुगम हो गई है। महानगर के विभिन्न रूटों पर 25 इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं। और 25 बसें मिलने वाली है। महानगर में 100 इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की योजना है।
इसे भी पढ़ें- योगी सरकार अब बदलेगी मुजफ्फरनगर जिले का नाम? विधान परिषद में भाजपा नेता ने उठाया मुद्दा
दस रुपये हो गया है इलेक्ट्रिक बसों का न्यूनतम किराया
महेसरा इलेक्ट्रिक बस डिपो के सीनियर स्टेशन इंचार्ज किशन जायसवाल के अनुसार लोगों की सहूलियत के लिए इलेक्ट्रिक बसों का किराया कम कर दिया गया है। अब न्यूनतम किराया दस रुपये हो गया है। अधिकतम तीन किमी तक 12 की जगह दस रुपये, तीन से छह किमी तक 20 की जगह 15 रुपये तथा छह से दस किमी तक 25 की जगह 20 रुपये किराया लग रहा है। यात्रियों को अधिकतम दस किमी तक की यात्रा करने पर 20 रुपये ही देने पड़ रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।