Move to Jagran APP

Gorakhpur Top News: एक क्लिक में पढ़ें- सुर्खियों में छाई रहने वाली टॉप-10 खबरें...

Gorakhpur Top News Today गोरखपुर व आसपास के जिलों में बुधवार को दिनभर खबरों का सिलसिला जारी रहा। सुर्खियों में छाई रहने वाली खबरों में कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद का वारंट निरस्त होने व अन्य खबरें शामिल रहीं। कम शब्दों में पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें...

By Pragati ChandEdited By: Published: Wed, 10 Aug 2022 07:59 PM (IST)Updated: Wed, 10 Aug 2022 07:59 PM (IST)
Gorakhpur Top News: एक क्लिक में पढ़ें- सुर्खियों में छाई रहने वाली टॉप-10 खबरें...
Gorakhpur Top News: पढ़ें- टॉप-10 खबरें। (फाइल फोटो)

1- UP Cabinet मंत्री डॉ. संजय निषाद सीजेएम कोर्ट में हुए पेश, निरस्त कराया वारंट

loksabha election banner

उत्तर प्रदेश के मत्स्य पालन मंत्री डॉ. संजय निषाद बुधवार को सीजेएम (मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट) कोर्ट में पेश हुए। सुनवाई के बाद सीजेएम ने वारंट निरस्त कर दिया। मत्स्य मंत्री को तीन दिन के भीतर एमपी-एमएलए कोर्ट नंबर दो भी हाजिर होना है। मंगलवार को आरपीएफ ने उनके आवास पर कोर्ट का समन चस्पा किया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें-

2- Kushinagar में दर्दनाक सड़क हादसा, टहलने गए दो राहगीरों को कार चालक ने रौंदा, मौत

कुशीनगर शहर से सटे थरूआडीह तिराहा के समीप बुधवार सुबह अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराने के बाद टहल रहे दो व्यक्तियों को रौंदते हुए सड़क किनारे जा पलटी। आसपास के लोग चपेट में आए अधेड़ व युवक को नजदीक स्थित सरकारी अस्पताल ले गए, जहां परीक्षण के पश्चात डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कार चालक हिरासत में है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें-

3- Gorakhpur News: दोस्त से सुई लगाने का प्रशिक्षण लेकर तीन साल से इलाज कर रहा था झोलाछाप, इसकी एक लापरवाही ने ले ली बच्चे की जान

गोरखपुर जिले के खजनी थाना क्षेत्र के कंदराई में अपनी लापरवाही से बच्चे की जान गंवाने वाला झोलाछाप बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित झोलाछाप महराजगंज जिले के सिसवा निवासी वियज पासवान 12वीं पास है। वह बचपन से ही डॉक्टर बनना चाहता था, लेकिन नहीं बन सका। ऐसे में वह झोलाछाप बनकर लोगों का इलाज करने लगा। उसने पुलिस को बताया है कि झोलाछाप बनने के लिए उसने अपने एक दोस्त से सुई लगाने का प्रशिक्षण लिया और लोगों का इलाज शुरू दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें-

4- World Lion Day पर गोरखपुर चिड़ियाघर में पेंटिंग के जरिये शेरों को बचाने का दिया संदेश, तस्वीरों में देखें प्रतिभागियों का क्रेज

गोरखपुर चिड़ियाघर में विश्व शेर दिवस के मौके पर बुधवार को पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वहीं जंगल के राजा शेर के संरक्षण के लिए लोगों ने चिड़ियाघर के प्रवेश द्वार से लेकर शेर के बाड़े तक धीमी दौड़ लगाई। इस दौरान लोगों से अपील की गई कि वह शेर के साथ-साथ अन्य वन्यजीवों के संरक्षण पर ध्यान दें। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें-

5- Raksha bandhan पर बहनें आज रात 12 बजे से रोडवेज की बसों में कर सकेंगी निश्शुल्क यात्रा, जीरो बैलेंस का मिलेगा टिकट

Raksha bandhan 2022: रक्षाबंधन पर्व पर बहनों के लिए राहत भरी खबर है। बहनें बुधवार यानी आज रात 12 बजे से शुक्रवार की रात 12 बजे तक दो दिन (कुल 48 घंटे) रोडवेज की बसों में निश्शुल्क यात्रा कर सकेंगी। यात्रियों की भीड़ में महिलाओं को कोई दिक्कत न हो इसके लिए अतिरिक्त बसें भी चलाई जाएंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की पहल पर इस वर्ष रक्षा बंधन पर्व पर बहनों को दो दिन निश्शुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें-

6- Hotel Management Course से गोरखपुर विश्वविद्यालय का राजस्व बढ़ाने की कवायद शुरू, विद्यार्थियों को मिलेगी ये सुविधा

DDU Gorakhpur News: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय अपनी बिगड़ी आर्थिक दशा सुधारने के लिए तरह-तरह के जतन कर रहा है। इसी क्रम में उसने बीते सत्र से शुरू किए गए बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट (Bachelor of Hotel Management) और कैटरिंग टेक्नोलॉजी कोर्स (Catering Technology Course) के जरिये विश्वविद्यालय का राजस्व बढ़ाने की कवायद शुरू की है। बीते वर्ष तो इस कोर्स के लिए विश्वविद्यालय को सीट के सापेक्ष पर्याप्त विद्यार्थी नहीं मिल सके थे लेकिन इस सत्र के लिए आए आवेदन से विश्वविद्यालय प्रशासन को उम्मीद है कि कोर्स से आमदनी की उम्मीद पूरी होगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें-

7- Gorakhpur News: किशोरी के अपहरण का आरोप लगाकर मनबढ़ों ने बुजुर्ग दंपती को पीटा, पति की मौत- पत्नी गंभीर

गोरखपुर जिले के सहजनवां थाना क्षेत्र के अकुआपार गांव में मंगलवार देर रात मनबढ़ों ने बुजुर्ग दंपती को बेरहमी से पीटा। इससे बुजुर्ग की मौत हो गई। बुधवार की सुबह पुलिस ने बुजुर्ग के बेटे की तहरीर पर सात व्यक्तियों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस तीन व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें-

8- Gorakhpur में इनामी हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, गिरफ्तारी के बाद उसके कार्यालय पर चला बुलडोजर

गोरखपुर जिले के पीपीगंज थाने का इनामी हिस्ट्रीशीटर अखिलेश उर्फ भोला यादव की गिरफ्तारी के बाद बुधवार दोपहर को उसके अवैध कार्यालय पर रेलवे ने बुलडोजर चलाया। उसने पीपीगंज रेलवे परिसर में अतिक्रमण करके अपना कार्यालय बनाया हुआ था। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें-

9- गोरखपुर में फर्जी मुकदमा दर्ज करा वसूली करने वाले नफीसा गैंग को पंजीकृत करेगी पुलिस, होगी गैंगस्टर की कार्रवाई

फर्जी मुकदमा दर्ज कराकर वूसली करने वाले नफीसा गैंग पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।कार्रवाई की भनक लगते ही आरोपित फरार हो गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने गैंग को पंजीकृत करने के साथ ही सदस्यों पर गैंगस्टर की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें-

10- Gorakhpur में खनन कर रहे मनबढ़ों ने पुलिसकर्मियों पर की फायरिंग, पट्टा धारक को पीटा

गोरखपुर जिले में पट्टे की भूमि पर मंगलवार की रात जेसीबी से अवैध खनन कर रहे मनबढ़ों ने रोकने पहुंचे परिवार को पीट दिया। झंगहा थाने से दारोगा व सिपाही पहुंचे तो उनसे भी हाथापाई कर ली। पकड़ने की कोशिश पर साथ में मौजूद लोगों ने पुलिसकर्मियों पर रायफल व पिस्टल से फायरिंग कर दी। थानेदार ने आसपास के थानों की फोर्स के साथ घेराबंदी कर तीन आरोपितों को रायफल, पिस्टल, कारतूस, जेसीबी व दो चार पहिया वाहन समेत गिरफ्तार कर लिया। बुधवार की दोपहर आरोपितों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें-


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.