Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: गोरखपुर में फर्जी दस्तावेज पर पासपोर्ट बनवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

    Updated: Sun, 09 Mar 2025 02:23 PM (IST)

    गोरखपुर में फर्जी दस्तावेजों के जरिए पासपोर्ट बनवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है जबकि जिस युवक का पासपोर्ट बना था उसकी तलाश जारी है। आरोपितों के पास से कूटरचित दस्तावेज और मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 और पासपोर्ट अधिनियम 1967 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

    Hero Image
    गोरखनाथ थाना पुलिस की गिरफ्त में आरोपित- सौ. पुलिस मीडिया सेल

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गोरखनाथ थाना पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए पासपोर्ट बनवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। जिस युवक का पासपोर्ट बना था उसकी तलाश चल रही है। आरोपितों के कब्जे से कूटरचित दस्तावेज और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामले का पर्दाफाश तब हुआ जब पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग फर्जी आधार कार्ड, बैंक अकाउंट और अन्य सरकारी दस्तावेजों की मदद से पासपोर्ट बनवा रहे हैं। जांच के बाद इस गिरोह के तार सामने आए और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

    गोरखनाथ थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग फर्जी दस्तावेजों के सहारे पासपोर्ट बनवा रहे हैं। पुलिस ने जब जांच शुरू की, तो राजेश सिंह पुत्र विनोद सिंह का नाम सामने आया, जिसने हुमायूंपुर उत्तरी में मकान नंबर S12 को अपना पता बताकर पासपोर्ट बनवाया था। जब पुलिस ने इस पते की जांच की, तो वहां राजेश सिंह नाम का कोई व्यक्ति नहीं मिला।

    इसे भी पढ़ें- गोरखपुर में युवक की चाकू घोंपकर हत्या, गेहूं के खेत में मिला शव; मचा हड़कंप

    इसके बाद पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाया और पाया कि गोरखनाथ के ललितापुरम कालोनी में रहने वाले विशाल सिंह और बेलघाट के सिसवा बाबू गांव में रहने वाला हरेंद्र प्रताप जो ललितापुरम कालोनी में रहता है ने इस जालसाजी में अहम भूमिका निभाई थी।

    फर्जी दस्तावेजों के जरिए पासपोर्ट बनवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश। जागरण


    चौकी प्रभारी जटेपुर उत्तरी अवधेश पांडेय ने विशाल व हरेंद्र के अलावा राजेश सिंह पुत्र विनोद के नाम से पासपोर्ट बनवाने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जालसाजी करने का मुकदमा दर्ज कराया। शनिवार को गोरखनाथ थाना पुलिस ने विशाल सिंह व हरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया।दोनों के कब्जे से एक कूटरचित आधार कार्ड और उसकी फोटो कापी, फर्जी बैंक अकाउंट के पासबुक की छायाप्रति, दो मोबाइल फोन बरामद हुए।दोपहर बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया।

    पासपोर्ट कार्यालय के पास घूमते थे आरोपित:

    पुलिस की पूछताछ व जांच में पता चला कि विशाल सिंह व हरेंद्र पासपोर्ट कार्यालय के पास घूमते हैं।राजेश सिंह नाम से पासपोर्ट बनवाने वाले व्यक्ति से इनकी मुलाकात वहीं पर हुई थी।पासपोर्ट बनवाने की डील होने पर विशाल ने फर्जी पहचान पत्र और अन्य दस्तावेज तैयार बनाएं।हरेंद्र ने फर्जी आधार कार्ड उपलब्ध कराया।

    फर्जी पासपोर्ट बनवाने के आरोपित दलालों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गोरखनाथ क्षेत्र में रहने वाले आरोपित से पूछताछ में पता चला कि जिस व्यक्ति का पासपोर्ट बना है वह उन्हें पासपोर्ट कार्यालय के पास मिला था। जिस व्यक्ति का पासपोर्ट बना है उसकी तलाश चल रही है। - डा. गौरव ग्रोवर,एसएसपी

    इसे भी पढ़ें- मां-बाप ने फोन पर बात करने से रोका, चाकू से हमला कर प्रेमी संग भागी बेटी

    किन धाराओं में मामला दर्ज हुआ ?

    गोरखनाथ थाना पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), 2023 और पासपोर्ट अधिनियम, 1967 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।आरोप है कि इन लोगों ने सरकारी दस्तावेजों में हेराफेरी और धोखाधड़ी करने के साथ ही सरकारी प्रक्रियाओं में गड़बड़ी की और फर्जी दस्तावेज का उपयोग करके गलत पहचान का उपयोग कर पासपोर्ट बनवाया था।