Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दैनिक जागरण का जश्न: सरोकारों के स्वर्णिम संबंध से आगे जनजागरण बारी, गोरखपुर में भव्य कार रैली का आयोजन

    By Jagran NewsEdited By: Vivek Shukla
    Updated: Thu, 10 Apr 2025 11:14 AM (IST)

    गोरखपुर में दैनिक जागरण के स्थापना दिवस के अवसर पर एक भव्य कार रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में 50 कारों के साथ 50 किलोमीटर की यात्रा का लक्ष्य था लेकिन यह संख्या 100 पार पहुंच गई। रैली का शुभारंभ महाप्रबंधक प्रवीण कुमार ने किया और इसका समापन देवरिया स्टेडियम में हुआ जहां गण्यमान्य सरोकारों ने जागरण की प्रशंसा की।

    Hero Image
    गोरखपुर से देवरिया के लिए जाती दैनिक जागरण की 50वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार रैली । जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। ''मैं अकेला ही चला था जानिब-ए-मंज़िल मगर, लोग साथ आते गए और कारवां बनता गया।'' मजरूह सुल्तानपुरी का यह शेर बुधवार को जीवंत हो उठा है। दैनिक जागरण ने भव्य कार रैली के माध्यम से स्थापना दिवस समारोह का श्रीगणेश करने को तैयार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    50 वर्ष के सफल सफर का जश्न मनाने के लिए 50 कारों के संग 50 किलोमीटर की यात्रा का जागरण ने जो संकल्प लिया, वह सुधी पाठकों के साथ से भव्यतम होता दिख रहा है। दैनिक जागरण, गोरखपुर कार्यालय के सामने सुबह से ही रैली के लिए कारें लगातार जुट रही है। यह परिणाम है जागरण की उस भूमिका का, जिसके चलते यह समाचार पत्र ही नहीं, बल्कि मित्र कहलाता है।

    दैनिक जागरण की 50वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार रैली का देवरिया सीमा पर स्वागत करते स्थानीय कलाकार। जागरण


    इसीलिए जागरण के आह्वान पर 50 वर्षों के स्वर्णिम संबंध के वशीभूत लोग अपनी कारों के संग दैनिक जागरण कार्यालय खिंचे चले आ रहे हैं। लक्ष्य 50 कारें जुटाने का था, लेकिन आठ बजे तक यह संख्या 100 पार पहुंच गई है। भारत माता के जयघोष और जय जागरण के नारे के साथ महाप्रबंधक प्रवीण कुमार नेतृत्व करते हुए आठ बजे यात्रा का शुभारंभ करते हैं।

    दैनिक जागरण गोरखपुर की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर गोरखपुर से देवरिया के लिए निकली कार रैली। जागरण


    गोलघर, असुरन चौक, डेयरी कालोनी होते हुए यात्रा देवरिया मार्ग पर पहुंचती है। काफिले के आगे चले रहे मैजिक वाहन पर लगा साउंड सिस्टम जय जागरण का उद्घोष करते आगे बढ़ रहा है, तो पीछे रैली से जुड़ते जा रहे वाहन इस कारवां को भव्यतम रूप दे रहे हैं। दृश्य ऐसा कि लोग हर काम छोड़कर कौतूहल के साथ भव्य काफिले को निहार रहे हैं।

    दैनिक जागरण की 50वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार रैली का सिरजम में स्वागत करते लोग। जागरण


    ढोल-ताशे बजाकर और फूल बरसाकर यात्रा का गर्मजोशी के साथ स्वागत हर चौराहे पर हो रहा है। यात्रा का अंतिम पड़ाव देवरिया स्टेडियम है। यहां पहुंचने पर गण्यमान्य सरोकारों संग सकारात्मक पत्रकारिता के लिए जागरण की भूरि-भूरि प्रशंसा करते मिलते हैं।

    देवरिया स्थित रविंद्र किशोर शाही स्टोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित दैनिक जागरण की 50वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार रैली समारोह को संबोधित करते सांसद शशांक मणि त्रिपाठी। साथ में मंचासीन पूर्व सांसद डा. रमापति राम त्रिपाठी, विधायक सुरेंद्र चौरसिया, दैनिक जागरण के उप महाप्रबंधक प्रवीण कुमार व अन्य। जागरण


    देवरिया के सांसद शशांक मणि दैनिक जागरण के 50 वर्षों के सफल सफर को न सिर्फ अपने संबोधन में रेखांकित करते हैं, बल्कि आने वाले 50 वर्षों के लिए ऐसे जनजागरण का लक्ष्य देते हैं, जिसके जरिये भारत पुन: विश्वगुरु के रूप में प्रतिष्ठित हो सके।

    दैनिक जागरण की 50वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार रैली का फूटहवा में स्वागत करते स्थानीय लोग। जागरण


    यही तो दैनिक जागरण का धर्म है, जिसे वह लगातार निभाता आ रहा है और आगे भी प्रतिबद्ध है। जागरण पहले से ही जन मन में राष्ट्र प्रथम का भाव भरता आ रहा है और आगे भी ऐसा करके देश के नवनिर्माण को संकल्पित है। जलपान के साथ रैली का समापन होता है। लेकिन, स्टेडियम में जो भाव और उत्साह छाया है, उसे देखकर सहबा लखनवी का शेर याद आ जाता है- कारवां के चलने से कारवां के रुकने तक, मंज़िलें नहीं यारो रास्ते बदलते हैं।

    इसे भी पढ़ें- Bettiah Raj: बैंक में रखी बेतिया की महारानी की तिजोरी का अब खुलेगा ताला, इस बात की जताई जा रही उम्मीद

    इसे भी पढ़ें- कुशीनगर में SDM की शादी में हेलीकॉप्टर से आया दूल्हा, एक झलक पाने के लिए उमड़ा पूरा गांव