Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुशीनगर में SDM की शादी में हेलीकॉप्टर से आया दूल्हा, एक झलक पाने के लिए उमड़ा पूरा गांव

    Updated: Thu, 10 Apr 2025 09:52 AM (IST)

    महोबा की एसडीएम सल्तनत परवीन का निकाह सोना व्यापारी मुहम्मद रजा खान के साथ धूमधाम से हुआ। दूल्हा हेलीकॉप्टर से पहुंचा जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हुए थे। निकाह की तैयारियां कई दिनों से चल रही थीं। एसडीएम के परिवार ने दूल्हे का भव्य स्वागत किया। रात आठ बजे के बाद निकाह संपन्न हुआ। यह निकाह क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

    Hero Image
    बाएं से महोबा की एसडीएम सल्तनत परवीन और हेलीकॉप्टर के पास माला पहने दूल्हा मुहम्मद रजा खान दाएं से दूसरे।-जागरण

    जागरण संवाददाता, सलेमगढ़। कस्बा निवासी व महोबा की एसडीएम सल्तनत परवीन का निकाह सोना व्यापारी मुहम्मद रजा खान के साथ बुधवार की रात धूमधाम से संपन्न हो गया। लखनऊ से हेलीकाप्टर से शादी करने आए दूल्हे को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए थे। एसडीएम का निकाह क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निकाह को लेकर बीते कई दिनों से तैयारियां चल रहीं थीं। सलेमगढ़ के गेंदा खेली मैदान में हेलीकाप्टर के उतरने के लिए हेलीपैड बनाया गया था। लखनऊ निवासी दूल्हे का हेलीकाप्टर पांच बजे जब यहां पहुंचा तो देखने वालों की भीड़ जमा हो गई। हेलीकाॅप्टर से उतरे दूल्हे का लोगों ने हाथ हिलाकर अभिवादन किया।

    वहीं लड़की पक्ष के लोगों ने फूल माला पहना कर अभिवादन किया। एसडीएम के भाई अल्ताफ खान, नसीम खान, फिरोज खान, जावेद खान, दानिस खान, अयान खान आदि ने हैलीपेड पर दूल्हे का भव्य स्वागत किया। स्वागत के लिए परिसर में हाथी, घोड़े व वाद्ययंत्र का भी इंतजाम था।

    सल्तनत परवीन अपने परिवार के साथ। जागरण (वीडियो ग्रैब) फाइल फोटो


    इसे भी पढ़ें- ट्रेन में ही TTE और गार्ड में जमकर हुई थी मारपीट, पांच वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप

    हेलीपैड से थार गाड़ी से दूल्हे को पुलिस प्रशासन ने अपनी देख रेख में विश्राम स्थल पहुंचाया। लगभग 45 मिनट के पश्चात हेलीकाप्टर वापस चला गया। हेलीकाप्टर जाने के बाद ही भीड़ वहां से हटी। वहीं पांच बजे दूल्हे के आने के निर्धारित समय के तीन घंटे पूर्व यानी दोपहर दो बजे से ही गेंदा खेली मैदान में लोग जुटने शुरू हो गए थे।

    इसमें महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चे आदि प्रमुख रहे। एसडीएम सल्तनत परवीन के पिता शमीम खान ने बताया कि रात आठ बजे के बाद निकाह संपन्न हुआ।

    इसे भी पढ़ें- यात्रियों का मोबाइल फोन चुराकर हो जाते थे फरार, महिला सहित पांच हुए गिरफ्तार