Prayagraj News: ट्रेन में ही TTE और गार्ड में जमकर हुई थी मारपीट, पांच वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप
प्रयागराज में मुंबई दुरंतो ट्रेन के टीटीई और गार्ड के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। दोनों के बीच ट्रेन में ही हंगामा और हाथापाई हुई जिससे ट्रेन को रोकना पड़ा। घटना के पांच वीडियो वायरल हुए हैं। गार्ड महेंद्र यादव और टीटीई एमके पोदार ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत की है। विभागीय जांच शुरू हो गई है ।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। प्रयागराज आ रही मुंबई दुरंतो के टीटीई और गार्ड (ट्रेन मैनेजर) के बीच सिर्फ जंक्शन पर ही मारपीट नहीं हुई थी, ट्रेन के अंदर भी जमकर हंगामा और हाथापाई हुई थी। बात इतनी बढ़ गई थी कि ट्रेन को रोक दिया गया था। पावर केबिन भी बंद कर दी गई थी।
कई अन्य रेलकर्मियों ने अंदर आने का प्रयास किया था लेकिन बीचबचाव के बीच खूब हंगामा हुआ। बाद में आरपीएफ के आने के बाद लिखित शिकायत हुई, इसके बाद भी बहस नहीं बंद हुई। पूरे रास्ते हंगामे के बीच ट्रेन जैसे ही प्रयागराज पहुंची फिर से मारपीट होने लगी।
यह बातें अब नए वीडियो प्रसारित होने के बाद सामने आई है। घटना से जुड़े पांच वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गए हैं। फिलहाल विभागीय जांच शुरू हो गई है। गार्ड महेंद्र यादव व टीटीई एमके पोदार दोनों ने एक दूसरे के विरुद्ध शिकायत की है।
मारपीट का वीडियो वायरल। जागरण (सांकेतिक तस्वीर)
गुंडे पुलिस को पिट रहे
— VIKRAM (@Gobhiji3) April 9, 2025
किसान नेता को पिट रहे
वकील को वकील पिट रहे
और अब TTE को गार्ड पिट रहे ☹️
यह देश में हो क्या रहा है? pic.twitter.com/vVG2kHDf1K
शिकायती पत्र में क्या है कहानी
गार्ड महेंद्र यादव ने अपने शिकायती पत्र में कहा है कि चार दिन पहले वह ट्रेन लेकर कानपुर गया था। वहां से मुगलसराय, फिर सतना पहुंचा। लगातार 60 घंटे की ड्यूटी के बाद उसे प्रयागराज बुलाया गया। सतना लाबी पर महेंद्र की जांच हुई और मेमो दिया गया। महेंद्र मेमो लेकर दुरंतों के ट्रेन मैनेजर जगदीश से मिला और मेमो दिखाकर बैठ गया।
इसे भी पढ़ें- सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर, PCS 2024 में 947 पदों पर होगी भर्ती
महेंद्र ने बताया कि कुछ देर में काली बनियान पहले एक व्यक्ति आया और टिकट मांगने लगा तो महेंद्र ने उसने बताया कि मेमो है और वह स्पेयर में जा रहा है। काली बनियान पहने व्यक्ति टीटीई एमके पोदार थे। टिकट न होने पर टीटीई ने 10 हजार रुपये जुर्माना देने को कहा। यहीं से झड़प शुरू हुई। टीटीई ने महेंद्र का हाथ पकड़ा और पैंट्री कार में ले जाने लगा तो हाथापाई होने लगी।
झड़प में टीटीई की बनियान भी फट गई। केबिन बंद कर दिया गया। रेलकर्मियों ने बीच बचाव शुरू किया। आरपीएफ को सूचना दी गई और अंतत: मानिकपुर में ट्रेन रोकी गई, आरपीएफ आई। जैसे तैसे समझा बुझाकर ट्रेन प्रयागराज रवाना हुई । लेकिन जंक्शन पहुंचते ही गार्ड्स ने टीटीई को घेर कर पीट दिया। टीटीई ने भी महेंद्र और ट्रेन मैनेजर जगदीश आदि के विरुद्ध शिकायत की है।
इसे भी पढ़ें- मथुरा का पेड़ा-कानपुर का ठग्गू का लड्डू... अब ट्रेन में मिलेगा जायकेदार खाना, पढ़िए क्या बदलाव होने वाले हैं?
मंडल परिचालक प्रबंधक की रिपोर्ट आते ही आगे की प्रक्रिया शुरू होगी। दोनों पक्षों का बयान और साक्ष्यों के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। -हिमांशु शुक्ला, सीनियर डीसीएम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।