सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर, PCS 2024 में 947 पदों पर होगी भर्ती
PCS 2024 उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) पीसीएस-2024 परीक्षा में विज्ञापन के बाद पदों की संख्या बढ़कर 947 हो गई है जो पहले 220 थी। 24 विभागों में होने वाली इस भर्ती में नायब तहसीलदार के सर्वाधिक 258 पद हैं। प्रारंभिक परीक्षा में 15066 अभ्यर्थी सफल हुए हैं जो 29 जून को होने वाली मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब विज्ञापन जारी होने के बाद से प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम आने तक पदों की संख्या साढ़े चार गुणा बढ़ गई है। आयोग ने पीसीएस-2024 प्रारंभिक परीक्षा का जब विज्ञापन जारी किया था तो 220 पदों पर भर्ती प्रस्तावित थी, लेकिन जैसे-जैसे प्रक्रिया आगे बढ़ी, विभिन्न विभागों से मिले नए प्रस्तावों के चलते पदों की संख्या 947 पहुंच गई।
अब आयोग पीसीएस-2024 के तहत 24 विभागों में 947 पदों पर भर्ती करेगा, जिससे लाखों अभ्यर्थियों के लिए सरकारी नौकरी का बड़ा अवसर खुल गया है।पीसीएस-2024 के पदवार विवरण के अनुसार, नायब तहसीलदार के सर्वाधिक 258 पद हैं। इसके अतिरिक्त असिस्टेंट कमिश्नर (वाणिज्य कर) के 196, वाणिज्य कर अधिकारी (राज्य कर आयुक्त कार्यालय) के 142, खंड विकास अधिकारी के 72, उपकारापाल कारागार प्रशासन के 60 और उप निबंधक (निबंधक विभाग) के 40 पद शामिल हैं।
डिप्टी एसपी के 17 पद
हालांकि डिप्टी कलेक्टर और डिप्टी एसपी पद के लिए प्रतियोगियों में ज्यादा प्रतिस्पर्धा रहती है पर इनमें पदों की संख्या कम है। डिप्टी कलेक्टर के केवल 37 और डिप्टी एसपी के 17 पद हैं। इसके अलावा सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी के 16, कोषाधिकारी/लेखाधिकारी के 22, सहायक आयुक्त उद्योग के 18, व्यवस्थापक के 16, कार्य अधिकारी (पंचायती राज अनुभाग) के 23 और जिला समाज कल्याण अधिकारी के नौ पद हैं।
अधीक्षक कारागार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, सहायक निदेशक उद्योग (हथकरघा), राज्य संपत्ति विभाग में व्यवस्थाधिकारी (राज्य संपत्ति विभाग) और विधिक माप विज्ञान विभाग में सहायक नियंत्रक के एक-एक पद शामिल हैं। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के पांच पद हैं। जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी, जिला कमांडेंट होमगार्ड्स के दो-दो, कृषि विभाग में सांख्यिकी अधिकारी के तीन और जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी के चार पद भी इसमें सम्मिलित हैं।
947 पदों के लिए दौड़ में 15,066 अभ्यर्थी
पीसीएस-2024 प्रारंभिक परीक्षा 22 दिसंबर 2024 को प्रदेश के सभी 75 जनपदों में आयोजित हुई थी। इसमें 42 प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल हुए थे। 5,76,154 आवेदन आए और पिछले कई वर्षों के दौरान यह सबसे कम उपस्थिति थी। मुख्य परीक्षा 29 जून को है और आयोग की प्रारंभिक परीक्षा के बाद सफल घोषित 15,066 अभ्यर्थी अब मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।