Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur News: यात्रियों का मोबाइल फोन चुराकर हो जाते थे फरार, महिला सहित पांच हुए गिरफ्तार

    By Jagran NewsEdited By: Vivek Shukla
    Updated: Thu, 10 Apr 2025 08:35 AM (IST)

    गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने एक महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें तीन बाल अपचारी हैं। ये लोग यात्रियों के मोबाइल फोन और अन्य सामान चुराते थे। पुलिस ने उनके पास से एक लाख रुपये के मोबाइल फोन बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में अली और उसके तीन नाबालिग सहयोगी शामिल हैं जो तिवारीपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।

    Hero Image
    जीआरपी थाना में पकड़े गए मोबाइल चोरी के आरोपित। इंटरनेट मीडिया।

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। रेलवे स्टेशन परिसर और ट्रेनों में यात्रियों का मोबाइल फोन सहित अन्य सामान चुराने वाली एक महिला सहित पांच लोगों को जीआरपी ने गिरफ्तार किया। पकड़े गए लोगों में तीन बाल अपचारी हैं, जो यात्रियों की जेब से माेबाइल फोन चुराकर बड़े शातिरों को दे देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संदेह होने पर भी यात्री उनको बच्चा समझकर छोड़ देते हैं। जीआरपी थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि शातिरों से पूछताछ में जो जानकारी मिली है। उसके आधार पर आगे की जांच की जा रही है। उनके पास से एक लाख कीमत का मोबाइल फोन मिला है।

    एसपी जीआरपी संदीप कुमार मीना ने पुलिस टीमों को लगातार भ्रमणशील रहकर यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

    इसे भी पढ़ें- UPPCL: बिजली विभाग निजीकरण के विरोध में लखनऊ पहुंच भरी हुंकार, 29 मई से कार्य बहिष्कार

    रेलवे स्टेशन, सर्कुलेटिंग एरिया और ट्रेनों में अपराधों की रोकथाम के लिए बुधवार को पुलिस टीम निकली। इस दौरान घड़ी गेट के सामने इंजन के पास जीआरपी को देखकर कुछ लोग भागने लगे। टीम ने उनको पकड़कर जेब की तलाशी ली। तो चोरी के मोबाइल फोन मिले।

    आरोपियों को भेजा गया जेल। जागरण (सांकेतिक तस्वीर)


    पूछताछ में उनकी पहचान तिवारीपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर वार्ड नंबर-13 में रहने वाले अली और उसके तीन अन्य नाबालिग सहयोगियों के रूप में हुई। छानबीन के बाद उनके पास से पुलिस ने चोरी का सात मोबाइल फोन बरामद किया। एक अन्य टीम ने रेलवे स्टेशन के गेट नंबर एक के पास बैठी एक महिला को चोरी के मोबाइल फोन संग पकड़ा।

    वह संतकबीर नगर जिले के बखिरा की रहने वाली है। वह महिलाओं के बीच में बैठकर ट्रेनों का इंतजार करने के बहाने चोरी करती है। गोरखपुर से चोरी मोबाइल फोन को संत कबीर नगर में ले जाकर बेच देती है। इससे जो रुपया उसे मिलता है। उसी से अपना खर्च चलाती है।

    इसे भी पढ़ें- एम्स थाने के अंदर दिखा पिता का क्रूर चेहरा, बच्ची को सड़क पर पटका; हालत गंभीर

    सो रहे यात्रियों को निशाना बनाते शातिर

    पूछताछ में सामने आया कि प्लेटफार्म और ट्रेनों में सो रहे यात्रियों को चोर ज्यादातर निशाना बनाते हैं। उनका मोबाइल फोन चुराकर दूसरी बाेगी में घुस जाते हैं। अपने बचाव के लिए दूसरे साथी को मोबाइल फोन दे देते हैं। इस बीच ट्रेन रुकने पर वह आराम से उतर जाते हैं। भीड़ अधिक होने पर यात्रियों की जेब से भी मोबाइल फोन चुरा लेते हैं।

    चोरी का मोबाइल फोन सस्ते दामों में चुराकर बेचते हैं। बुधवार को रेलवे स्टेशन पर चोरी के इरादे से पहुंचे। तभी पुलिस ने उनको दबोच लिया। जीआरपी का दावा है कि इससे मोबाइल चोरी की घटनाओं की रोकथाम करने में मदद मिलेगी।