Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur News: एम्स थाने के अंदर दिखा पिता का क्रूर चेहरा, बच्ची को सड़क पर पटका; हालत गंभीर

    Updated: Wed, 09 Apr 2025 07:50 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एम्स थाने के अंदर से एक पिता ने अपनी 14 महीने की मासूम बच्ची को लेकर सड़क पर पटक दिया। बच्ची के सिर की दो हड्डियां टूट गई हैं और उसे पैडलेगंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी पिता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

    Hero Image
    एम्स थाने के अंदर से मासूम को पिता ने सड़क पर पटका। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। क्रूर पिता ने एम्स थाने के अंदर से मासूम बच्ची को लेकर सड़क पर पटक दिया। उसके सिर की दो हड्डिया टूट गई है। पैडलेगंज के एक निजी हास्पिटल के आई में भर्ती है। चिकित्सक उसकी जिंदगी बचाने की कोशिश में जुटे है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को दंपत्ती के बीच हुए विवाद बाद पत्नी शिकायत करने पहुंची थी। पुलिस के बुलाने पर आरोपित नाराज हो गया। बच्ची को खिलाने के बहाने पत्नी के गोद से लिया और सड़क पर लाकर पटक दिया। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है।

    एम्स के दरगहिया के रहने वाले आरोपित युवक की शादी ढाई वर्ष पहले हुई थी। शादी के कुछ महीने बाद ही वह पत्नी के चरित्र पर संदेह करने लगा। पत्नी पर तरह-तरह के आरोप लगाते हुए उससे मारपीट करता है। पिटाई से आहत होकर बुधवार को पत्नी थाने पहुंच गई। उसने खुद के साथ हुई मारपीट की जानकारी पुलिस को दी।

    इसे भी पढ़ें- गोरखपुर जेल में बंद तीन HIV पीड़ितों के जीवन पर संकट, रिपोर्ट पॉजिटिव फिर भी नहीं शुरू हो सका इलाज

    पारिवारिक मामला होने की वजह से पुलिस ने पति को घरवालों के साथ बुलाया। कोशिश थी कि दोनों को एक बार समझा दिया जाए, लेकिन पुलिस के सामने भी वह पत्नी के चरित्र पर सवाल उठाने लगा। बोला 14 महीने की बच्ची उसकी नहीं है।

    पुलिस मामले की जांच कर रही है। जागरण


    इसी बीच आरोपित ने बच्ची को उसकी मां के गोद से दादी के पास ले जाने की बात कहते हुए लेकर सीधे बाहर चला गया। अभी पुलिस वाले या घरवाले कुछ समझ पाते कि आरोपित ने बच्चे को थाना गेट के बाहर सड़क पर पटक दिया।

    इसे भी पढ़ें-  गोरखपुर चिड़ियाघर के बाघ केसरी की मौत का पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा, इस चोट से गई थी जान

    पिता की इस क्रुरता को देख रहे पुलिस वालों ने तत्काल आरोपित को पकड़ लिया और बच्ची को एम्स लेकर गए। वहां से चिकित्सकों द्वारा रेफर करने के बाद स्वजन निजी हास्पिटल में भर्ती कराया है। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि आरोपित हिरासत में है। लेकिन अभी किसी ने तहरीर नहीं दी है। शिकायत करने आई महिला से प्रार्थना पत्र मांगा गया है।