यूपी के इस जिले में सड़क हादसों पर लगेगा लगाम, हाईवे पर जहां-तहां चालक नहीं खड़ा कर सकेंगे वाहन
हाईवे पर खड़े वाहनों के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अभियान शुरू किया गया है। अभियान के तहत हाइवे पर बेतरतीब ढंग से खड़े ट्रकों ट्रालों और अन्य मालवाहक वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। चालान काटकर जुर्माना वसूलने के साथ ही वाहन चालकों को जागरूक भी किया जाएगा। चालकों को उचित स्थान पर वाहन खड़ा करने के लिए जागरूक किया जाएगा।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। हाईवे पर खड़े वाहनों के कारण होने वाले सड़क हादसों की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जाएगा। हाइवे पर जहां-तहां ट्रक, ट्राला या अन्य मालक वाहनों के खड़ा होने पर कार्रवाई की जाएगी। चालान काटकर जुर्माना वसूलने के साथ ही उनको जागरूक किया जाएगा।
आरटीओ की ओर शनिवार को अभियान की शुरुआत की गई है। आरटीओ अधिकारियों का कहना है कि अलग-अलग टीमें नियमित भ्रमण करके कार्रवाई करेंगी। चालकों को उचित स्थान पर वाहन खड़ा करने के लिए जागरूक किया जाएगा।
शुक्रवार को प्रयागराज हाईवे पर मिर्जामुराद के पास सड़क पर खड़े ट्रक से महाकुंभ जा रहे यात्रियों की गाड़ी टकरा गई। दुर्घटना में छह लोगों की मृत्यु हो गई। कई अन्य घायल हो गए। इस तरह की घटनाएं अक्सर ही सामने आती हैं। सड़क पर खड़े वाहनों में पीछे से आने वाले टकरा जाते हैं, जिससे हादसे होते हैं।
इसे भी पढ़ें- हरिद्वार से लौटते समय भीषण हादसा: डीसीएम ने कार को मारी टक्कर, तीन दोस्तों की मौत
ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई का निर्देश शासन ने जारी किया है। परिवहन विभाग और यातायात पुलिस को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। शनिवार को परिवहन विभाग ने अभियान चलाया। गोरखपुर-लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर अनाधिकृत रूप से खड़े 17 वाहनों का चालान काटकर जुर्माना वसूल किया। दुर्घटना की आशंका देखते हुए 87 वाहनों को हटवा दिया।

गीडा में बोक्टा के आगे हाइवे पर खड़ी गाड़ियां। जागरण
बेपरवाह ट्रक चालक, कहीं खड़ा कर दे रहे वाहन
हादसों से बेपरवाह ट्रक चालक कहीं पर भी वाहन खड़ा कर दे रहे हैं। रविवार को गोरखपुर- लखनऊ हाईवे पर जहां-तहां सड़क किनारे भारी वाहन लापरवाही पूर्वक अनाधिकृत रूप से खड़े नजर आए। दोपहर 12:58 बजे बाघागाड़ा में दो दर्जन से अधिक ट्रक, डंपर, माल वाहक, डीसीएम इत्यादि वाहन खड़े थे। वाराणसी हाईवे पर दोनों ओर बाईंलेन में इनका कब्जा नजर आया। बची हुई एक-एक लेन से ही अन्य वाहन आ जा रहे थे।
बाघागाड़ा से गोरखपुर बाईपास पर जगह-जगह ट्राला, ट्रक ओर अन्य वाहन खड़े मिले। फोरलेन बाईपास पर ही लहसड़ी गांव के पास हाईवे पर ट्रक खड़ा करके चालक और खलासी सो रहे थे। जंगल चंवरी उर्फ रामगढ़ के पास सड़क किनारे कतार में ट्रक मिले।
दोपहर 01:33 बजे रामनगर कड़हजहां अंडरपास के समीप डंपर और ट्रक खड़े थे। उनके अगल-बगल से अन्य वाहन गुजर रहे थे। अंडरपास के समीप ही देवरिया रोड से बाईपास चढ़ने वाले सड़क पर ट्रकों को खड़ा करके चालक आराम कर रहे थे। यहीं हालत भैंसहा गांव के समीप नजर आई। सड़क किनारे तीन मालक वाहन खड़े दिखे।

गोरखपुर बाईपास फोरलेन पर बसडीला के पास खड़े वाहन। जागरण
बसडीला गांव के समीप ढाबा के आसपास जगह होने के बावजूद सड़कों पर खतरनाक ढंग से ट्रक खड़े रहे। उधर जीरो प्वाइंट कालेसर से लेकर कसरवल तक अनाधिकृत तरीके से ट्रकों को खड़ा किया गया था। इससे आने- जाने वाले लोगों के वाहनों के टकराने की आशंका बनी हुई थी।
कार से लखनऊ जा रहे भानु ने बताया कि दिन में ऐसे वाहन दूर से नजर आते हैं। लेकिन रात में अनुमान लगा पाना कठिन होता है। एसपी यातायात संजय कुमार ने बताया कि यातायात पुलिस समय-समय पर कार्रवाई करती है। जीरो प्वाइंट कालेसर, बाघागाड़ा सहित अन्य प्रमुख जगहों पर बेतरतीब ढंग से खड़े होने वाले ट्रकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें- फटी छत और कई फुट हवा में उछलकर दूर गिरे युवक... पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार के उड़े परखच्चे, दो युवकों की माैत
हाईवे पर अनाधिकृत रूप से वाहनों के खड़ा होने पर रोकथाम लगाने के लिए अभियान शुरू किया गया है। नियमित कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय ट्रक चालकों और मालिकों को जागरूक किया जाएगा। उनको बताया जाएगा कि हाईवे पर अपने वाहनों को जहां-तहां न खड़ा करें। दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए अन्य विभागों की मदद ली जाएगी। -संजय कुमार झा, आरटीओ (प्रवर्तन)
गोरखपुर बाईपास फोरलेन पर रामनगर कड़जहां के पास खड़े वाहन। जागरण
एनएचएआइ और थाना पुलिस की भी जिम्मेदारी
हाईवे पर अनाधिकृत रूप से वाहनों के खड़े होने की रोकथाम की जिम्मेदारी एनएचएआइ (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) की पेट्रोलिंग टीम और थाना पुलिस की भी है। एनएचएआइ की पेट्रोलिंग टीम को निर्देश है कि भ्रमण के दौरान ऐसे वाहनों को सड़क से हटवाएं, जिनसे दुर्घटना की आशंका है। थानों की पुलिस भी अपने क्षेत्र में सक्रियता दिखानी है। आरटीओ से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि सभी विभागों के समन्वय से ही इस पर रोक लगाई जा सकती है।


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।