फटी छत और कई फुट हवा में उछलकर दूर गिरे युवक... पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार के उड़े परखच्चे, दो युवकों की माैत
Meerut Accident मेरठ में एक तेज रफ्तार कार के पेड़ से टकराने की घटना में दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा चौधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी पर कपसाढ़ गांव के पास हुआ। घायलों को मेडिकल भेज दिया गया है और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

जागरण संवाददाता, सरधना/मेरठ। चौधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी पर रविवार अलसुबह तेज रफ्तार कार कपसाढ़ गांव के पास एक पेड़ से टकरा गई। जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, अन्य दो युवक गंभीर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजकर किसी तरह से मृतकों को कार को काटकर निकाला। इसके बाद शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।
जिला गाजियाबाद के सराय नगर काेतवाली 24 वर्षीय नकुल कश्यप पुत्र राजकुमार, 22 वर्षीय मनप्रीत उर्फ सोनू पुत्र कमल व हिमांशु पुत्र फूल सिंह व राेहित पुत्र स्व. त्रिलोक चंद कार में सवार होकर शनिवार को मेरठ शादी में आए थे।
हरिद्वार की तरफ जा रहे थे कार सवार
अगले दिन वह हरिद्वार की तरफ रवाना हुए। इस दौरान कार नकुल चला रहा था। जब वह रविवार अलसुबह सरधना थाना क्षेत्र के चाैधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी मार्ग पर पहुंचे। तभी कार की रफ्तार तेज होने के चलते पेड़ से टकरा गए। इस दौरान नकुल और मनप्रीत उर्फ सोनू की मौके पर ही मौत हाे गई। वहीं, हिमांशु और राेहित गंभीर घायल हो गए। इस दौरान कार के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल में भर्ती करवाया। साथ ही दोनों युवक के शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल, घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
हादसे के बाद क्षतिग्रस्त कार।
फटी कार की छत, कई फुट हवा में उछलकर 25 मीटर दूरी पर गिरे दोनों युवक
आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि कार की गति तेज थी। टक्कर लगने के बाद एयर बैलून खुल गए। वहीं, कार की छत भी फट गई। इस दौरान कार में पीछे बैठे हिमांशु व राेहित पीछे का शीशा तोड़ते हुए घटनास्थल से 25 मीटर की दूरी जा जंगल में जा गिरे। उधर, हादसे के बाद उक्त मार्ग पर दोनाें तरफ कुछ देर के लिए जाम भी लग गया।
कार काटकर मृतकों के शव को निकाला, जिसने देखा सहम गया
पुलिस के अनुसार कार की गति काफी तेज थी। टक्कर लगने के बाद एयर बैलून खुलते ही नकुल झटका लेकर आगे और पीछे की तरफ खिड़की में फंस गया। वहीं, बराबर में बैठा मनप्रीत उर्फ सोनू भी कार में फंस गया। पुलिस ने दोनाें के शव को कार के दरवाजे को कटर से काटकर निकाला। इस दौरान आसपास के ग्रामीण भी माैके पर आ गए थे। जिसने भी यह हादसा देखा वही सहम गया।
ये भी पढ़ेंः बिजली चोरी के आरोपों का जवाब नहीं दे पाए संभल के सांसद जिया उर्रहमान बर्क, सात मार्च तक का मिला अल्टीमेटम
ये भी पढ़ेंः सामूहिक विवाह में तीन बच्चों का पिता बना दूल्हा... अधिकारियों पर गाज गिरना शुरू, निलंबित होंगे बीडीओ
गाजियाबाद में एक ही मोहल्ले के बताए गए है चारों युवक
पुलिस के अनुसार चारों युवक जिला गाजियाबाद के सराय नगर काेतवाली के एक ही मोहल्ले के है। प्रभारी निरीक्षक प्रताप सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि मेरठ में शादी में शामिल हाेने के बाद हरिद्वार की तरफ जा रहे थे। फिलहाल, मृतकाें व घायलाें के स्वजन को जानकारी दे दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।