Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सामूहिक विवाह में तीन बच्चों का पिता बना दूल्हा... अधिकारियों पर गाज गिरना शुरू, निलंबित होंगे बीडीओ

    Amroha News Update अमरोहा जिले के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में तीन बच्चों के पिता को दूल्हा बनाकर मंडप में बैठाए जाने के मामले में अधिकारी सख्त हैं। एडीओ समाज कल्याण गजरौला को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के निर्देश दिए गए हैं जबकि बीडीओ अरुण सिंह का जवाब तलब किया गया है। ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ निलंबन की संस्तुति की गई है।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sun, 23 Feb 2025 11:44 AM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, अमरोहा। गजरौला में सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान तीन बच्चों के पिता को दूल्हा बनाकर मंडप में बैठाने के मामले में अफसर सख्त हुए हैं। फर्जीवाड़े के इस प्रकरण में एडीओ समाज कल्याण गजरौला आकाश पाल को जहां प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, दूसरी ओर बीडीओ अरुण सिंह का जवाब तलब किया गया है। ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ निलंबन की संस्तुति कर दी गई है। जिला समाज कल्याण अधिकारी पंखुरी जैन ने एडीओ को प्राथमिकी दर्ज कराकर कार्यालय को अवगत कराने के निर्देश दिए हैं।

    यह था पूरा मामला

    गत शनिवार को गजरौला के शिव इंटर कॉलेज में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन हुआ था। इसमें गजरौला ब्लॉक क्षेत्र के गांव बावनपुरा माफी निवासी प्रियंका का विवाह अमरपाल नामक युवक के साथ होना था। इसमें लड़की पक्ष के लोग विवाह कार्यक्रम में पहुंच गए थे लेकिन, लड़का पक्ष के नहीं आए थे। ऐसी स्थिति में लड़की पक्ष के लोगों ने फर्जीवाड़ा करते हुए अमरपाल की जगह सलेमपुर गोसांई गांव निवासी कपिल कुमार को दूल्हा बनाकर मंडप में बैठा दिया था।

    सामूहिक विवाह की फाइल तस्वीर। 

    तीन बच्चों का पिता है कपिल

    इसी बीच अधिकारियों को सूचना मिली थी कि कपिल पहले ही शादीशुदा है और तीन बच्चों का पिता है। उसकी पत्नी का नाम कोमल है। इस पर अधिकारियों ने जांच कराई तो सभी सन्न रह गए। शिकायत को सही पाया। इसके बाद तत्काल उनके विवाह को रोकते हुए सामान भी वापस करा लिया।

    फर्जीवाड़े के मामले में प्राथमिकी दर्ज

    सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्र ने फर्जीवाड़े के इस मामले में जिला समाज कल्याण अधिकारी आरोपितों पर प्राथमिकी दर्ज कराने और डीडीओ को लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिस पर दोनों अधिकारियों ने अमल शुरू कर दिया है।

    वर के स्थान पर तीन बच्चों के पिता को मंडप में बैठा दिया गया। वीडीओ पल्लवी को मौके पर आवेदन की जांच के उपरांत वर-वधू दोनों का पुन: सत्यापन कर विवाह संपन्न कराना था लेकिन, उन्होंने मामले में घोर लापरवाही बरती। जानबूझकर शिथिलता बरतते हुए शासकीय धनराशि के दुरुपयोग करने का प्रयास किया। उच्चाधिकारियों के निर्देशों का पालन नहीं किया। चूंकि, वह यहां संबद्ध हैं, इसलिए आगरा डीडीओ से उनके निलंबन की संस्तुति की गई है। बीडीओ गजरौला ने पर्यवेक्षण कार्य में लापरवाही बरती है। इसलिए उनका जवाब तलब किया गया है। जिला समाज कल्याण अधिकारी को एडीओ समाज कल्याण को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के लिए कहा गया है। - सरिता द्विवेदी, डीडीओ

    दूसरे को विवाह के मंडप में बैठाने के प्रकरण में एडीओ समाज कल्याण गजरौला आकाश पाल को तीन बच्चों के पिता व युवती के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए निर्देशित किया गया है। क्योंकि दोनों ने शासकीय धनराशि के अपहरण, धोखाधड़ी व गलत तरीके से लाभ लेने का प्रयास किया है। पंखुरी जैन, जिला समाज कल्याण अधिकारी 

    संबंधित खबरः गजब! दूल्हा तीन बच्चों का बाप है… इतना सुनते ही दंग रह गए अधिकारी, बाेले- ये शादी नहीं हो सकती

    ये भी पढ़ेंः Hathras Accident: हादसे में बाइक सवार तीन बहन-भाइयों सहित चार की मौत, जन्मदिन से एक दिन पहले दुनिया छोड़ गया शहजाद