Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गजब! दूल्हा तीन बच्चों का बाप है… इतना सुनते ही दंग रह गए अधिकारी, बाेले- ये शादी नहीं हो सकती

    मुख्यमंत्री वैवाहिक समारोह में फर्जीवाड़ा सामने आया है। एक लड़की की शादी अमरपाल से तय हुई थी लेकिन वह नहीं आया तो उसके स्थान पर तीन बच्चों के पिता को दूल्हा बनाकर मंडप में बैठा दिया गया। मुखबिरी के बाद अधिकारियों ने मामला पकड़ा विवाह रुकवा दिया और दहेज का सामान वापस करा दिया। आरोपी युवक और युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है।

    By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Sun, 23 Feb 2025 01:17 AM (IST)
    Hero Image
    प्रकरण में आरोपी युवक व युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने तैयारी चल रही है।

    जागरण संवाददाता, अमरोहा। मुख्यमंत्री वैवाहिक समारोह में फर्जीवाड़ा सामने आया है। यहां पर जिस लड़के से शादी तय हुई थी। वह नहीं पहुंचा तो उसके स्थान पर तीन बच्चों के पिता को दूल्हा बनाकर मंडप में बैठा दिया। 

    इसी बीच किसी ने मुखबिरी कर दी। तभी हरकत में आए अधिकारियों ने मामला पकड़ते हुए उनका विवाह रुकवा दिया। दहेज का सामान भी वापस हो गया। 

    इस प्रकरण में आरोपी युवक व युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने तैयारी चल रही है। वहीं, लापरवाही में ग्राम पंचायत सचिव के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई को पत्र लिखा गया है।

    यह है पूरा मामला

    शनिवार को नगर के शिव इंटर कॉलेज में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। यहां पर गजरौला ब्लाक के गांव बावनपुरा माफी निवासी प्रियंका का विवाह अमरपाल नामक लड़के के साथ होना था। 

    लड़की पक्ष के लोग पहुंचे गए मगर, लड़का या उसके पक्ष के लोग नहीं आए। ऐसी स्थिति में लड़की पक्ष के लोगों ने घपलेबाजी करते हुए अमरपाल की जगह पर गांव सलेमपुर गोसाई के रहने वाले कपिल कुमार को दूल्हा बनाकर मंडप में बैठा दिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खास बात यह है कि कपिल के पास अमरपाल नाम का आधार कार्ड भी मिला है और मंडप में प्रवेश भी कपिल ने अमरपाल नाम से किया। 

    इसी बीच किसी ने अधिकारियों से मुखबिरी करते हुए बताया कि कपिल पहले से ही शादीशुदा है और तीन बच्चों का बाप भी है। उसकी पत्नी का नाम कोमल है। 

    फिर अधिकारी हरकत में आए और जांच की तो मामला सही निकला। तत्काल उनके विवाह को रोकते हुए दहेज के सामान को वापस कर लिया। 

    जिला समाज कल्याण अधिकारी पंखुरी जैन ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। इस प्रकरण में आरोपित युवती व युवक के खिलाफ शासकीय धनराशि के अपहरण, धोखाधड़ी तथा गलत तरीके से लाभ लेने के आरोप मे प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।

    मुख्यमंत्री वैवाहिक समारोह के इस प्रकरण में गजरौला में (संबद्ध) ग्राम विकास अधिकारी पल्लवी के खिलाफ शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने पर निलंबित के आदेश जनपद आगरा के डीडीओ को भेजा गया। बाकी युवती व युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी व बीडीओ को निर्देश दिए गए हैं।

    -अश्वनी मिश्रा, सीडीओ, अमरोहा।

    गजरौला में पहुंचे विधायक-सांसद, दिया आर्शीवाद

    शिव इंटर कॉलेज के मैदान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 200 हिंदू-मुस्लिम संप्रदाय के युवा-युवती का विवाह किया गया गया। यहां पर मंडी धनौरा, गजरौला ब्लाक व पालिका के साथ बछरायूं पालिका के लाभार्थी भी शामिल रहे। यहां पर पहुंचे सांसद कंवर सिंह तंवर व विधायक राजीव तरारा ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। 

    यह भी पढ़ें: एक दर्जन बुलडोजर के बीच दुल्हन की विदाई, सड़क पर काफिला देख चौंक गए लोग… दबा ली दांतों तले उंगलियां