Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: गोरखपुर में हत्या के बाद 400 मीटर तक घसीटा गया शव, वारदात के बाद गांव में पसरा सन्नाटा

    Updated: Sun, 09 Mar 2025 03:21 PM (IST)

    गोला में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई और उसके शव को 300 से 400 मीटर तक गेहूं के खेत तक घसीटा गया। पुलिस को घटनास्थल पर मृतक का मोबाइल फोन चार्जर की लीड और चप्पल मिली। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की और सबूतों को कब्जे में लिया। हत्या के पीछे पुरानी रंजिश की आशंका जताई जा रही है।

    Hero Image
    सीओ व थानेदार ने घटना की जानकारी लेते एसपी दक्षिणी जितेंद्र कुमार- जागरण

    जागरण संवाददाता, गोला। युवक की बेरहमी से हत्या करने के बाद शव को 300 से 400 मीटर तक गेहूं के खेत तक घसीटकर लाया गया था।शरीर पर केवल अंडरवियर में मिला, फोरेंसिक टीम व पुलिस की जांच में घटना स्थल से लेकर खेत तक कई जगह खून के धब्बे मिले, जिसका नमूना एकत्र किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार की शाम से लापता सत्यम की हत्या की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए। पुलिस को घटना स्थल पर मृतक का मोबाइल फोन, चार्जर की लीड और चप्पल मिला। फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल की बारीकी से जांच की और सबूतों को कब्जे में लिया।

    घटनास्थल की छानबीन में पता चला कि सत्यम की हत्या खड़ंजा के किनारे स्थित सागौन के पेड़ के नीचे की गई थी। हत्या की खबर मिलते ही सत्यम के घर में कोहराम मच गया। परिवार का हाल बेहाल है। मां ज्ञानमती बेसुध पड़ी थीं, तो पिता रामनेवास को संभालना मुश्किल हो रहा है। सत्यम दो भाई और दो बहनों में सबसे छोटा था।

    घटनास्थल पर छानबीन करते सीओ गोला मनोज पांडेय व थानेदार। जागरण


    इसे भी पढ़ें- UP News: गोरखपुर में युवक की चाकू घोंपकर हत्या, गेहूं के खेत में मिला शव; मचा हड़कंप

    स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था। उसके इस तरह निर्मम हत्या किए जाने से परिवार पूरी तरह टूट चुका है। पुलिस ने हत्या के पीछे पुरानी रंजिश की आशंका जताई है। सत्यम पर भी पहले से चार मुकदमे दर्ज थे, जिनमें से दो मुकदमे 2023 में और दो 2024 में दर्ज किए गए थे।

    हत्या के बाद आरोपितों के घरों में भी सन्नाटा पसरा हुआ है। कई घरों में ताले लटके मिले, क्योंकि हत्या के बाद से ही उनके परिवार वाले गांव छोड़कर फरार हो गए हैं। गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। पुलिस ने गांव में सुरक्षा बढ़ा दी है और लगातार गश्त कर रही है।

    - फाइल फोटो - सत्यम


    इसे भी पढ़ें- यूपी के इस शहर में पासपोर्ट के दुरुपयोग की आशंका, सतर्क हुईं खुफिया एजेंसी; तीन पुलिसकर्मी हो चुके हैं निलंबित

    आरोपितों पर कार्रवाई की मांग कर रहे लोगों ने दो घंटे तक पुलिस को शव नहीं ले जाने दिया। मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी गोला प्रशांत वर्मा ने न्याय का भरोसा दिलाया, तब जाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

    स्वजन की मांग, दोषियों को मिले कड़ी सजा :

    सत्यम की हत्या से गांव में गम और गुस्से का माहौल है। मृतक के परिजनों का कहना है कि अगर समय पर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन करेंगे। परिजन आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं।