Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्वोत्तर रेलवे में 24 फरवरी तक चलीं 2845 महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें, हर 25 मिनट पर चलाई गई एक स्पेशल

    Updated: Wed, 26 Feb 2025 06:32 PM (IST)

    Maha Kumbh 2025 पूर्वोत्तर रेलवे में 10 जनवरी से 24 फरवरी तक 2845 महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं। इन ट्रेनों में दोनों तरफ इंजन लगाए गए थे जिससे इंजन रिवर्सल का समय बचाया जा सका। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार महाकुंभ मेला के दौरान 24 फरवरी तक कुल 21100 श्रद्धालु यात्रियों को प्राथमिक चिकित्सा और चिकित्सा सहायता प्रदान की गई।

    Hero Image
    प्रयागराज रामबाग और झूसी से प्रत्येक 25 मिनट में एक स्पेशल ट्रेन चलाई गई। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। महाकुंभ (Maha Kumbh 2025) के दौरान पूर्वोत्तर रेलवे में दस जनवरी से 24 फरवरी तक 2,845 महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं। ट्रेनों के निर्बाध संचालन के लिए पर्याप्त संख्या में रेक व कोचों की व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। इन ट्रेनों में दोनों तरफ इंजन लगाए गए थे, जिससे इंजन रिवर्सल (इंजनों की दिशा बदलना) का समय बचाया जा सका। इसके चलते प्रयागराज रामबाग और झूसी से प्रत्येक 25 मिनट में एक स्पेशल ट्रेन चलाई गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार महाकुंभ मेला के दौरान 24 फरवरी तक कुल 21,100 श्रद्धालु यात्रियों को प्राथमिक चिकित्सा एवं चिकित्सा सहायता प्रदान की गई। 98 गंभीर मरीजों को स्थानीय चिकित्सालयों में भेजा गया।

    कुल 2,70,856 वर्गफीट में स्थाई/अस्थाई पैसेंजर होल्डिंग एरिया का निर्माण किया गया है, जिसमें गोरखपुर जंक्शन पर 5,000 वर्गफीट में पैसेंजर होल्डिंग एरिया बनाया गया है। रेलवे ने आरंभ में महाकुंभ के दौरान लगभग 13,500 गाड़ियों के चलने की योजना बनाई थी।

    इसे भी पढ़ें- जफराबाद-बनारस के बीच बिछेगी तीसरी और चौथी लाइन, नई ट्रेनें चलाने का रास्ता होगा साफ

    42वें दिन तक 15,000 से अधिक ट्रेनें चलाई जा चुकी हैं, जिनमें बड़ी संख्या में स्पेशल ट्रेनें भी शामिल हैं। रेलवे की पूरी व्यवस्था की निगरानी का नेतृत्व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव स्वयं कर रहे हैं। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सतीश कुमार बोर्ड से ट्रेनों की मानीटरिंग कर रहे है।

    42वें दिन तक 15,000 से अधिक ट्रेनें चलाई जा चुकी हैं। जागरण


    28 व एक को लखनऊ के रास्ते चलेगी दादर, कई ट्रेनों का बदल जाएगा मार्ग

    • 28 फरवरी एवं एक मार्च को चलने वाली 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस दादर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बाराबंकी-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. (झांसी)-बीना- इटारसी के रास्ते चलेगी।
    • 27 एवं 28 फरवरी को चलने वाली 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग इटारसी-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. (झांसी)-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ-बारांबंकी के रास्ते चलेगी।
    • 27 एवं 28 फरवरी को चलने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग इटारसी-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. (झांसी)-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ-वाराणसी के रास्ते चलेगी।
    • 27 एवं 28 फरवरी को चलने वाली 12165 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग इटारसी-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. (झांसी)-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ के रास्ते चलेगी।
    • 27 फरवरी को चलने वाली 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सतना-बांदा-कानपुर सेंट्रल-गोरखपुर के रास्ते चलेगी।
    • 27 फरवरी को चलने वाली 11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग इटारसी-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. (झांसी)-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ के रास्ते चलेगी।
    • 28 फरवरी एवं 01 मार्च को चलने वाली 12166 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. (झांसी)-बीना-इटारसी के रास्ते चलेगी।
    • 01 मार्च को चलने वाली 01028 गोरखपुर-दादर स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाराणसी-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. (झांसी)-बीना के रास्ते चलेगी।

    इसे भी पढ़ें- यूपी के इस जिले में सड़क हादसों पर लगेगा लगाम, हाईवे पर जहां-तहां चालक नहीं खड़ा कर सकेंगे वाहन