Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Namo Bharat स्टेशन पर 20 रुपये में मिलेगी कमाल की सुविधा, Online बुक कर सकेंगे QR कोड; पढ़ें पूरी डिटेल

    Updated: Thu, 23 Jan 2025 07:10 PM (IST)

    नमो भारत ट्रेन में यात्रा करने वाले लोगों को अब स्टेशन पर एक और कमाल की सुविधा मिलेगी। दरअसल गाजियाबाद और साहिबाबाद स्टेशन पर लॉकर की सुविधा शुरू होने जा रही है। यात्री प्रति घंटे के हिसाब से लॉकर को बुक कर सकेंगे। स्मॉल लॉकर के लिए एक घंटे के 20 रुपये देने होंगे। आगे जानिए मीडियम और एक्स्ट्रा लार्ज लॉकर के लिए कितने रुपये देने होंगे।

    Hero Image
    गाजियाबाद और साहिबाबाद स्टेशन पर अब यात्रियों के लिए स्मार्ट लॉकर की सुविधा शुरू। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। नमो भारत (Namo Bharat Train) के गाजियाबाद और साहिबाबाद स्टेशन पर अब यात्रियों के लिए स्मार्ट लॉकर की सुविधा शुरू कर दी गई है। वह खुद भी सामान रखने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और पार्सल के माध्यम से सामान भी मंगाकर रख सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मार्ट लॉकर के लिए प्रतिघंटे के हिसाब से शुल्क देना होगा। जल्द ही नमो भारत के सभी स्टेशनों पर स्मार्ट लॉकर की सुविधा यात्रियों को मिलेगी।

    इस तरह होंगे लॉकर

    सुविधा का लाभ उठाने के लिए यात्री को लॉकर पर दी गई डिजिटल स्क्रीन पर अपनी जानकारी अपडेट कर अकाउंट बनाना होगा। इसके बाद यात्री लॉकर को किराए पर ले सकते हैं। स्टेशनों पर यात्री जरूरतों के आधार पर स्मार्ट लॉकर में स्मॉल, मीडियम और लार्ज-एक्स्ट्रा लार्ज लॉकर की सुविधा उपलब्ध है।

    जल्द ही नमो भारत कनेक्ट एप पर भी उपलब्ध होगी

    इस स्मार्ट लॉकर में एक से छह घंटों तक की अवधि तक के लिए लॉकर बुक करने का विकल्प है। जल्द ही लॉकर को बुक करने की सुविधा नमो भारत कनेक्ट एप पर भी उपलब्ध होगी। स्मॉल लॉकर के लिए 20 रुपये प्रतिघंटा, मीडियम लॉकर के लिए 30 रुपये प्रति घंटा और लार्ज-एक्स्ट्रा लार्ज के लिए 40 रुपये प्रति घंटा के हिसाब से भुगतान करना होगा।

    भुगतान के बाद लॉकर बुक हो जाएगा और उपभोक्ता को एक एक्सेस कोड मिलेगा, जिसे लॉकर को खोलने और बंद करने के लिए उपयोग किया जाएगा। इस एक्सेस कोड का उपयोग लॉकर खोलने व बंद करने के लिए सिर्फ एक बार ही किया जा सकेगा।

    ई-कॉमर्स पार्सल मंगाने के लिए भी कर सकेंगे उपयोग 

    वहीं, यात्री इस लॉकर में अपना सामान स्वयं रखने के साथ ही, इसका उपयोग ई-कॉमर्स पार्सल मंगाने के लिए भी कर सकेंगे। अगर किसी यात्री को ई-कामर्स पार्सल मंगाना है तो उन्हें अपना एक्सेस कोड और फोन नंबर डिलिवरी पर्सन को बताना होगा।

    यह भी पढ़ें- 'UP में 400 यूनिट पर 4000 बिल आता है', CM योगी पर केजरीवाल का पलटवार

    जब डिलिवरी पर्सन स्टेशन पर पहुंचेगा तो उसे पार्सल चेक कराने के बाद नमो भारत स्टेशन के कस्टमर केयर बूथ पर पार्सल डिलिवरी की जानकारी देनी होगी।

    यह भी पढे़ं- Namo Bharat स्टेशन पर तमंचा लेकर पहुंचा युवक, मची खलबली; बैग से दो कारतूस भी बरामद

    इसके बाद उसको लॉकर में सामान रखने की अनुमति दी जाएगी और पार्सल को लाकर में रखने के बाद वह स्टेशन से बाहर आ जाएगा। इसके बाद यात्री जब स्टेशन पर पहुंचेंगे तो स्मार्ट लॉकर से पार्सल ले सकेंगे।

    यह भी पढे़ं- Ghaziabad News: फर्जीवाड़ा कर 5 साल में कराईं 20 हजार शादी, एसआईटी जांच में हुआ पर्दाफाश