'UP में 400 यूनिट पर 4000 बिल आता है', CM योगी पर केजरीवाल का पलटवार
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरिनगर इलाके में शुक्रवार को एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के आरोपों पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में पावर कट लगने का आरोप लगाया। जबकि खुद यूपी में कई घंटों तक पावर कट लगता है। योगी बताएं यूपी में कितने घंटे बिजली आती है।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरिनगर इलाके में शुक्रवार को एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के आरोपों पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में पावर कट लगने का आरोप लगाया। जबकि खुद यूपी में कई घंटों तक पावर कट लगता है। योगी बताएं यूपी में कितने घंटे बिजली आती है। यूपी में 400 यूनिट पर 4000 बिजली बिल आता है।
इससे पहले, सीएम योगी आदित्यनाथ ने किराड़ी इलाके में एक जनसभा में अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला था। सीएम योगी ने दिल्ली में पावर कट होने का आरोप लगाया था। वहीं दिल्ली में महंगी बिजली होने का भी आरोप लगाया था। उन्होंने आप सरकार में सड़कों की खराब हालत को लेकर भी आरोप लगाए थे।
केजरीवाल ने कहा, "आज योगी जी दिल्ली आए हैं, मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि जरा बतायें कि उत्तर प्रदेश में आज भी 6-6 घंटों के पॉवर कट क्यों लगते हैं? आप लोग भी 5 फरवरी को झाड़ू के अलावा और कोई बटन मत दबा देना, वरना आपकी बिजली कट जाएगी और हज़ारों के बिल आने लगेंगे।”
यूपी में 6-6 घंटे के पावर कट क्यों लगते हैं: केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा, "आज योगी जी दिल्ली आए हैं, मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि जरा बतायें कि उत्तर प्रदेश में आज भी 6-6 घंटों के पॉवर कट क्यों लगते हैं? आप लोग भी 5 फरवरी को झाड़ू के अलावा और कोई बटन मत दबा देना, वरना आपकी बिजली कट जाएगी और हजारों के बिल आने लगेंगे।”
AAP प्रत्याशी सुरिंदर सेतिया जी को जिताएं: केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा, "BJP वाले भी मान रहे हैं कि इस बार भी आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है। इसलिए झाड़ू का बटन दबाकर AAP प्रत्याशी सुरिंदर सेतिया जी को जिताना है। अगर गलती से कमल का बटन दबा दिया तो बिजली गुल हो जाएगी और ₹20,000 की हर महीने चपत लग जाएगी।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।