Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Namo Bharat स्टेशन पर तमंचा लेकर पहुंचा युवक, मची खलबली; बैग से दो कारतूस भी बरामद

    नमो भारत मोदीनगर साउथ स्टेशन पर चेकिंग के दौरान एक युवक के बैग से तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए हैं। एसएसएफ की टीम ने युवक को पकड़कर मोदीनगर पुलिस को सौंप दिया है। आरोपी की पहचान मोदीनगर के निजामपुर निवासी राहुल शर्मा के तौर पर हुई है। स्टेशन के कंट्रोलर ने इसकी शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

    By Vikas Verma Edited By: Sonu Suman Updated: Thu, 23 Jan 2025 05:46 PM (IST)
    Hero Image
    नमो भारत स्टेशन पर तमंचा लेकर पहुंचा युवक हिरासत में लिए गए।

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। नमो भारत मोदीनगर साउथ स्टेशन पर चेकिंग के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने युवक से तमंचा बरामद किया है। आरोपित के बैग से तमंचा व दो कारतूस मिले हैं। टीम को आरोपित को मोदीनगर पुलिस को सौंप दिया। स्टेशन के कंट्रोलर की तरफ से थाने में शिकायत दी गई है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। आरोपित की पहचान मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र के गांव निजामपुर के विशाल चौधरी के रूप में हुई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बृहस्पतिवार सुबह वह स्टेशन पर पहुंचा। यहां ट्रेन में जाने से पहले सुरक्षाकर्मियों ने उसकी चेकिंग की। बैग को चेकिंग मशीन में रखा गया। इस दौरान पता चला कि बैग में तमंचा है। तलाशी ली तो बैग में तमंचा के साथ कारतूस भी थे। टीम ने आरोपित को पकड़ लिया। मोदीनगर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचीं और आरोपित को हिरासत में ले लिया। 

    आरोपी युवक से पूछताछ हो रही

    एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि युवक से पूछताछ चल रही है। वह तमंचा कहां से लाया और कहां पर ले जा रहा था। इसकी जानकारी की जा रही है। तमाम बिंदुओं पर जांच की जा रही है।