बड़ी खुशखबरी: Namo Bharat Train से यात्रा हुई सस्ती; अब इतने रुपये की होगी बचत
Namo Bharat Train से यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी है। अब एनसीआरटीसी (NCRTC) ने एनसीएमसी कार्ड इस्तेमाल करने पर हर यात्रा पर 10 प्रतिशत की छूट देने का एलान किया है। इस पहल का उद्देश्य यात्रियों को वित्तीय लाभ प्रदान करना और पेपरलेस टिकटिंग को बढ़ावा देना है। यात्री नमो भारत मोबाइल ऐप के जरिए खरीदे गए टिकटों पर भी छूट का लाभ उठा सकते हैं।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी, NCRTC) ने नमो भारत ट्रेन से यात्रा करने वालों को थोड़ी राहत दी है। अब एनसीएमसी कार्ड इस्तेमाल करने पर हर यात्रा पर 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी। हालांकि, यात्रियों को इससे बहुत ज्यादा राहत नहीं मिलेगी।
एनसीआरटीसी की यह पहल हाल ही में लॉन्च किए गए लॉयल्टी पॉइंट प्रोग्राम का विस्तार है, जिसके अंतर्गत ‘नमो भारत’ मोबाइल ऐप के माध्यम से खरीदे गए टिकटों पर छूट प्रदान की जा रही है। इस पहल के साथ, यात्री अब नमो भारत ट्रेनों में अपनी प्रत्येक यात्रा पर एनसीएमसी कार्ड से भी छूट का आनंद ले सकते हैं, जिसके अंतर्गत वे जितनी अधिक यात्रा करेंगे, उतनी ही अधिक बचत कर सकेंगे।
एकत्रित पॉइंट्स एनसीएमसी खाते में किए जाएंगे जमा
लॉयल्टी प्रोग्राम के तहत, यात्री एनसीएमसी कार्ड का उपयोग करके नमो भारत ट्रेनों में यात्रा पर खर्च किए गए प्रत्येक रुपये पर एक पॉइंट अर्जित करेंगे। प्रत्येक लॉयल्टी पॉइंट का मूल्य 0.10 (10 पैसे) है, और एकत्रित पॉइंट्स यात्री के एनसीएमसी खाते में जमा किए जाएंगे।
(देखिए नमो भारत ट्रेन के कौन-कौन से स्टेशन होंगे। जागरण फोटो)
100 रुपये की यात्रा पर 10 रुपये की छूट
बता दें कि अगर कोई यात्री 100 रुपये यात्रा पर खर्च करता है तो उसके एनसीएमसी खाते में 100 अंक (10 के बराबर) जमा किए जाएंगे। यह ऑफर किसी भी एनसीएमसी कार्ड पर उपलब्ध है। स्टेशन के टिकट काउंटर पर इन पॉइंट्स को रिडीम कराकर छूट का लाभ उठाया जा सकता है।
एनसीआरटीसी की पहल से लाखों लोगों को होगा फायदा
एनसीआरटीसी ने हाल ही में लॉयल्टी पॉइंट्स प्रोग्राम की शुरुआत की है, जिसके अंतर्गत यात्रियों को ‘नमो भारत’ (Namo Bharat) एप के जरिए खरीदे गए टिकटों पर 10 प्रतिशत की छूट मिलती है। ऐप के जरिए डिजिटल क्यूआर टिकट खरीदने और एनसीएमसी कार्ड के इस्तेमाल पर छूट देने की इस पहल का उद्देश्य न केवल यात्रियों को वित्तीय लाभ प्रदान करना है, बल्कि पेपरलेस टिकटिंग के साथ यात्रा को सुव्यवस्थित बनाना और एक स्वच्छ, सतत भविष्य में योगदान देना भी है।
(नमो भारत ट्रेन। जागरण फोटो)
लॉयल्टी प्रोग्राम नमो भारत ट्रेनों के नियमित यात्रियों को लाभ पहुंचाने के लिए डिजाइन किया गया है, जिससे उन्हें हर यात्रा के साथ बचत का लाभ प्रदान किया जाए। नमो भारत के नियमित यात्री, प्रत्येक यात्रा के साथ एकत्रित लॉयल्टी बोनस को अनलॉक कर उसे किफायती बना सकते हैं।
ऐसे भी मिलेगा एप का फायदा
यात्रियों के अधिक कुशल और आरामदायक यात्रा अनुभव के लिए उन्हें नमो भारत मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। एप के हर नए उपयोगकर्ता को एप डाउनलोड करने पर 50 रुपये (500 लॉयल्टी पॉइंट्स के बराबर) मिलते हैं। इसके अतिरिक्त, उपयोगकर्ता दूसरों को एप रेफर करके अतिरिक्त 500 लॉयल्टी पॉइंट्स भी कमा सकते हैं।
गूगल प्ले और एप्पल एप स्टोर दोनों पर उपलब्ध है एप
बता दें कि रेफर करने वाले और रेफरी दोनों को 50 रुपये (500 लॉयल्टी पॉइंट के बराबर) मिलेंगे, जो उनके संबंधित खातों में जमा किए जाएंगे। अर्जित किए गए सभी लॉयल्टी पॉइंट्स क्रेडिट की तारीख से एक वर्ष के लिए वैध हैं, जो नियमित, सतत यात्रा और ऐप के साथ निरंतर जुड़ाव को बढ़ावा देते हैं। नमो भारत एप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल एप स्टोर दोनों पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें- Delhi Chunav 2025: 'क्या हरियाणा सरकार मेरे पीने के पानी में जहर मिला सकती है?' पीएम मोदी का केजरीवाल पर हमला
ये यात्री-केंद्रित पहल नमो भारत यात्रियों के लिए किफायती, सुविधाजनक और समग्र यात्रा अनुभव को बेहतर बनाने की एनसीआरटीसी की निरंतर प्रतिबद्धता को उजागर करती हैं। ये आधुनिक, जिम्मेदार और कुशल परिवहन को बढ़ावा देने वाले अभिनव समाधानों को लागू करने के प्रति एनसीआरटीसी के समर्पण को भी दर्शाते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।