Delhi Election 2025: चुनावी माहौल को भांप AAP ने बदल दी स्ट्रैटजी, BJP की घेराबंदी के लिए खड़ी कर दी 'नई टीम'
Delhi Vidhan Sabha Election 2025 को लेकर आम आदमी पार्टी चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक रही है। चुनावी माहौल को भांपते हुए आम आदमी पार्टी ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है। चुनाव प्रचार में अब पार्टी विपक्षियों के आरोपों का तीखा जवाब दे रही है। चुनावी मुद्दों को लेकर आप ने एक टीम को रिसर्च के काम पर लगा दिया है।

वी के शुक्ला, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election 2025) प्रचार को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) अलग-अलग रणनीति अपना रही है। इसी रणनीति के तहत विपक्षी दलों पर हमले किए जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी उसी दिन प्रचार के दौरान विपक्षी दलों से संबंधित मुद्दों पर फोकस रख रही है।
चुनाव प्रचार को कैसे धारदार बनाया जाए, इस पर अध्ययन करने के लिए पार्टी की एक टीम काम कर रही है जो विपक्षी नेताओं से जुड़े मुद्दों को तत्थात्मक रूप से पार्टी के नेताओं पर पहुंचा रही है।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ही नहीं आप के अन्य प्रमुख नेता भी प्रचार के दौरान विपक्षी दलों की कमियों और उन नेताओं से संबंधित मामलों सहित उन नेताओं के राज्यों में बड़ी समस्याओं वाले मुद्दों को भी केंद्र में रखा जा रहा है।
विपक्षी दलों को घेर रही AAP
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पांच तारीख को मतदान होना है इसके लिए प्रचार तीन तारीख को समाप्त हो जाएगा। सभी प्रमुख दलों के साथ-साथ आम आदमी पार्टी भी चुनाव प्रचार में पूरी ताकत से जुटी हुई है। आम आदमी पार्टी दूसरे दलों के विभिन्न तरह के मुद्दे उठाकर उन विपक्षी दलों को घेर रही है। वहीं उनके आरोपों का भी तीखा जवाब दे रही है।
AAP ने रिसर्च के लिए लगाई टीम
आम आदमी पार्टी का मकसद साफ है कि आरोप पर इस तरह से जवाब दिया जाए कि विपक्षी दलों के आरोप की ही हवा निकल जाए। विपक्षी दलों को घेरने के लिए उनके राज्यों की प्रमुख समस्याओं पर अध्ययन करने के लिए आम आदमी पार्टी की एक टीम लगातार काम कर रही है।
विपक्षी दलों की दूसरी राज्यों में सरकारें चला रहे उनके प्रमुख नेताओं द्वारा दिल्ली आकर जो मुद्दे उठाए जा रहे हैं उन मुद्दों पर उनके राज्यों में वास्तविक स्थिति क्या है इसका भी आकलन कर तथ्यात्मक जानकारी आप नेताओं को प्रतिदिन उपलब्ध कराई जा रही है। इसके साथ ही केंद्र सरकार जिन मुद्दों पर असफल रही है उन मुद्दों को भी तथ्यात्मक रूप से संकलित कर प्रतिदिन आप नेताओं को भाषण रिपोर्ट दी जा रही है।
ये भी पढ़ें-
- Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली चुनाव की तारीख का एलान, 5 को वोटिंग और 8 फरवरी को रिजल्ट
- Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली की 70 सीटों पर किस पार्टी से कौन सा प्रत्याशी मैदान में... पूरी List
अपने 10 साल के काम गिना रहे AAP नेता
इस सबके बीच विपक्षी दलों के बड़े नेताओं द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान कोई माहौल बनाने की कोशिश की जाती है तो इसके जवाब के लिए उसे दिन के लिहाज से भाषण रिपोर्ट में बदलाव किया जा रहा है। सीधे शब्दों में कहें तो चुनाव में आप विपक्ष को किसी भी मामले में उन पर दबाव नहीं बनाने देना चाहती है।
दिल्ली में पिछले 10 सालों में कराए गए अपनी सरकार के विकास कार्यों को प्रमुखता से गिना रही है और लोगों को यह भी एहसास करने की कोशिश कर रही है कि उनकी सरकार आने के बाद लोगों के जीवन में क्या बदलाव आया है। वहीं विपक्षियों के आरोप पर भी चुनाव प्रचार के दौरान तीखे जवाब देने की आम आदमी पार्टी की रणनीति है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।