गाजियाबाद के लोगों के लिए अच्छी खबर, मधुबन-बापूधाम आरओबी के शुरू होने की आई तारीख; आवागमन होगा आसान
गाजियाबाद के मधुबन-बापूधाम आरओबी का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और यह मार्च 2025 तक चालू होने की उम्मीद है। इस 753.925 मीटर लंबे आरओबी के बनने से मेरठ रोड से मधुबन-बापूधाम की ओर आवागमन आसान हो जाएगा और लोगों को यात्रा में कम समय लगेगा। वर्तमान में रेलवे क्रासिंग बंद होने के कारण अक्सर जाम की स्थिति बनती है।

अभिषेक सिंह, गाजियाबाद। मधुबन-बापूधाम आरओबी का अब तक 66 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। इस आरओबी को मार्च 2025 में चालू करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। पहले इसे इसी साल चालू करने की तैयारी की गई थी, लेकिन फंड की कमी और रेलवे लाइन के ऊपर स्पैन स्थापित करने में देरी के कारण अब आरओबी के निर्माण कार्य पूरा करने के लिए नया लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
दिल्ली-सहारनपुर रेल मार्ग पर मधुबन-बापूधाम आरओबी को बनाने के लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने 20 जनवरी 2020 को उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम लिमिटेड के साथ एमओयू किया था। 44.95 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 753.925 मीटर लंबे इस आरओबी का 80 प्रतिशत कार्य सेतु निगम द्वारा और 20 प्रतिशत कार्य रेलवे द्वारा किया जाना है।
मेरठ रोड से मधुबन-बापूधाम की ओर आवागमन आसान होगा
रेलवे लाइन के दोनों तरफ सेतु निगम द्वारा कार्य कराया गया है। अब रेलवे को यहां पर रेलवे लाइन के ऊपर 45.400 मीटर लंबा स्पैन स्थापित करना है। इसके बाद शेष कार्य को सेतु निगम द्वारा पूरा कराया जाएगा। 19 मीटर चौड़े आरओबी के बनने से मेरठ रोड से मधुबन-बापूधाम की ओर आवागमन आसान हो जाएगा, लोगों को यात्रा में कम समय लगेगा और खर्च भी कम आएगा।
रेलवे क्रासिंग बंद होने के कारण जाम की स्थिति
वर्तमान में मधुबन-बापूधाम आरओबी का निर्माण कार्य पूरा न होने के कारण गोविंदपुरम, मधुबन-बापूधाम सहित अन्य कालोनियों में रहने वाले लोगों को गुलधर रेलवे क्रासिंग को पार कर अथवा हापुड़ रोड से होकर मेरठ रोड की ओर आवागमन करना पड़ता है। कई बार रेलवे क्रासिंग बंद होने के कारण जाम की स्थिति बनती है और लोगों को दो किलोमीटर का सफर तय करने में 20 से 30 मिनट का समय लगता है।
मधुबन-बापूधाम आरओबी को बनाने के लिए अब रेलवे को अपने हिस्से का 20 प्रतिशत का कार्य करना है, इसके बाद सेतु निगम द्वारा शेष कार्य को पूरा कराया जाएगा। हमारा प्रयास है कि मार्च 2025 तक आरओबी का कार्य पूरा कर इस पर आवागमन शुरू करा दिया जाए। - संदीप गुप्ता, परियोजना प्रबंधन, उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।