Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद की कचहरी में फिर दिखा तेंदुआ, दहशत से कामकाज हुआ ठप; कोर्ट के बाहर लगी अधिवक्ताओं की भीड़

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Thu, 16 Feb 2023 12:58 PM (IST)

    Leopard In Ghaziabad गाजियाबाद की कचहरी में एक बार फिर तेंदुआ देखा गया है। सूचना से कोर्ट परिसर में दहशत फैल गई। कोर्ट का कामकाज ठप हो गया है और कचहरी के बाहर अधिवक्ताओं की भीड़ लगी हुई है।

    Hero Image
    गाजियाबाद की कचहरी में फिर दिखा तेंदुआ, दहशत से कामकाज हुआ ठप

    गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। Leopard In Ghaziabad : गाजियाबाद की कचहरी में एक बार फिर तेंदुआ देखा गया है। सूचना से कोर्ट परिसर में दहशत फैल गई। कोर्ट का कामकाज ठप हो गया है और कचहरी के बाहर अधिवक्ताओं की भीड़ लगी हुई है। एहतियात के तौर पर कोर्ट के सभी दरवाजे बंद कर दिए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौके पर मौजूद वकीलों ने बताया कि आज गुरुवार सुबह आठ बजे के करीब सीसीटीवी कैमरे में कचहरी परिसर में फिर से तेंदुआ दिखा है। इस मामले को लेकर हम लोग आज हड़ताल पर हैं। 

    सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस एवं वन विभाग के अधिकारी तेंदुए की तलाश में सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं।

    ये भी पढ़ें-

    Ghaziabad: बार-बार तेंदुए की दस्तक का होगा अध्ययन, भारतीय वन विभाग के विशेषज्ञों को बुलाने की तैयारी तेज

    VIDEO: गाजियाबाद की कोर्ट में तेंदुए के हमले से घायल हुए लोगों की आपबीती, बस बच गई जान... छूकर गुजरी मौत

    13 घंटे आराम करने के बाद तेंदुए ने गाजियाबाद कोर्ट परिसर में मचाया था आतंक, 4 लोग घायल

    शहर में कब-कब दिखाई दिए तेंदुए

    • 8 फरवरी 2023: कोर्ट में पांच घंटे तक रहकर तेंदुए ने 10 लोगों को किया घायल। बाद में पकड़ा गया।
    • 17 जनवरी 2023 : भोजपुर थाना क्षेत्र के कलछीना के पास सड़क हादसे में तीन साल के तेंदुए की मौत
    • 10 अक्टूबर 2022 : राजनगर के सेक्टर-13 में सर्विस रोड़ पर जाते हुए दिखा तेंदुआ
    • 13 नवंबर 2021 : कविनगर के राजनगर सेक्टर 10 में साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा के आवास के बाहर व सेक्टर 11 में छोटा तेंदुआ दिखा
    • 14 नवंबर 2021 : मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र के बापूधाम व रईसपुर के पास दिखा था छोटा तेंदुआ, लोग हुए थे घरों में कैद
    • 20 नवंबर 2021: डासना में वन विभाग के कर्मचारी सुनील व चरनसिंह पर तेंदुए ने किया था हमला
    • 24 नवंबर 2020 : राजकुंज में दिखा। इंग्राहम परिसर की तरफ से जीडीए वीसी के आवास पर पहुंचा था। कई दिन चला था सर्च आपरेशन
    • 4 दिसंबर 2020 : मुरादनगर में गंगनहर के पास मिले थे तेंदुए के पैरों के निशान, कई दिन तक क्षेत्र में रहा था दहशत का माहौल