Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad Crime: पत्नी से कहासुनी के बाद पति ने उठाया खौफनाक कदम, अब जीवनभर रहेगा पछतावा

    Updated: Wed, 19 Feb 2025 09:05 AM (IST)

    गाजियाबाद में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक पति ने अपनी पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी। टीला मोड थाना क्षेत्र के पसौंडा इलाके में हुई इस घटना ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया है। दंपति के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई जिसके बाद पति ने गुस्से में आकर पत्नी पर चाकू से वार कर दिया।

    Hero Image
    घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। टीला मोड थाना क्षेत्र के पसौंडा स्थित ईदगाह के पास मंगलवार को दंपती में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। पति ने पत्नी पर चाकू से वार कर दिया। घायल पत्नी की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज का हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को टीला मोर थाना पुलिस को सूचना मिली कि पसोंडा ईदगाह के पास एक महिला को चाकू मार कर घायल कर दिया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची दंपति में विवाद की बात सामने आई। पुरुष ने महिला को चाकू मार कर घायल कर दिया। दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।

    पुलिस की हिरासत में आरोपी शमशाद

    पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सहायक पुलिस आयुक्त शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि महिला की पहचान शहनाज पत्नी शमशाद के रूप में हुई है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित पति शमशाद को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

    ये भी पढ़ें-

    Ghaziabad के इंदिरापुरम में दिनदहाड़े वारदात, महिला से चेन स्नेचिंग और... सामने आए VIDEO ने खोली पुलिस अफसरों की पोल

    घर में घुसकर बुजुर्ग से मारपीट, हालत गंभीर

    उधर, एक अन्य मामले में खोड़ा थाना क्षेत्र के मधु विहार में पांच लोगों ने घर में घुसकर बुजुर्ग से मारपीट की। वह गंभीर रूप से घायल हो गए। बेहोश होने पर आरोपित मौके से भाग गए। बुजुर्ग की बेटी ने पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

    आरती ने दर्ज एफआईआर में बताया कि 12 फरवरी शाम करीब 5:30 बजे रामवीर उर्फ रामू, उनके बेटे सीनू, गोलू और बेटी प्रियंका समेत एक अन्य युवक उनके घर में घुसकर उनके पिता पर जानलेवा हमला कर दिया। बेहोश होने पर छोड़कर भाग गए।

    वह मौके पर पहुंची और पिता को अस्पताल लेकर पहुंचीं। यहां डाक्टरों ने उनकी हालत नाजुक बताई। उनके पैर, सीना व पेट में गंभीर चोटें आई हैं। सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

    ये भी पढ़ें-