Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad Crime: बीवी को घर ले जाना चाहता था शख्स, ससुरालियों ने दामाद को जिंदा जलाया; सामने आया खौफनाक सच

    Updated: Fri, 14 Feb 2025 11:42 PM (IST)

    साहिबाबाद के शहीदनगर में एक युवक को जिंदा जलाकर मार डालने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। स्वजनों का आरोप है कि ससुराल वालों ने दानिश नाम के युवक पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पत्नी समेत ससुराल पक्ष के तीन लोगों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।

    Hero Image
    गाजियाबाद में ससुरालियों ने शख्स को जिंदा जलाया।

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। साहिबाबाद थाना क्षेत्र में शहीदनगर के एफ-ब्लॉक की जीजी वाली गली के युवक को जिंदा जलाकर मारने का मामला सामने आया है। स्वजनों का आरोप है कि ससुरालियों ने युवक को जिंदा जला दिया था। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने पत्नी समेत ससुराल पक्ष के तीन लोगों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वजन ने पुलिस को बताया कि दानिश का निकाह करीब चार वर्ष पूर्व शहीद नगर के डी-ब्लॉक में रहने वाली मुस्कान से हुआ था। एक तीन साल की बेटी भी है। टीला मोड़ पसौंडा में रहने वाले दानिश के मौसा मोहम्मद साजिद ने 14 फरवरी की सुबह डायल-112 पर कॉल कर बताया था कि दानिश को उसके ससुराल वालो ने तेल डालकर जला दिया है, जिससे उसकी मौत हो गई है।

    ससुरालियों ने स्वजनों को दानिश के जलने की सूचना दी

    उन्होंने बताया कि दानिश पानी सप्लाई का कार्य करता था। उसकी पत्नी बीते करीब चार-पांच माह से अपने मायके में रह रही है। वह 13 फरवरी की रात अपनी बेटी व पत्नी से मिलने के लिए ससुराल गया था। साथ ही वह पत्नी को घर वापस लेकर आना चाहता था। इस दौरान ससुरालियों से किसी बात को लेकर उसका विवाद हो गया। इसके कुछ देर बाद ससुरालियों ने स्वजनों को दानिश के जलने की सूचना दी। स्वजन रात में ही उपचार के लिए जीटीबी अस्पताल लेकर पहुंचे। शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

    पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर शुरू की पूछताछ

    एसीपी सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश उपाध्याय ने बताया कि डायल-112 पर सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम को दानिश की ससुराल भेज दिया गया था। देर शाम पुलिस ने दानिश की पत्नी, सास व साले को हिरासत में कर लिया है। मृतक के स्वजनों ने ज्वलनशील पदार्थ डाल जलाकर हत्या का आरोप लगाया है। एसीपी ने बताया कि तीन लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में बनेगा नया एलिवेटेड रोड, जीटी रोड पर मिलेगा जाम से छुटकारा; नितिन गडकरी ने दिए निर्देश