गाजियाबाद में बनेगा नया एलिवेटेड रोड, जीटी रोड पर जाम से मिलेगा छुटकारा; नितिन गडकरी ने दिए निर्देश
गाजियाबाद में जीटी रोड पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए नया बस अड्डा से दौलतपुरा लोहा मंडी तक एलिवेटेड रोड बनाया जाएगा। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अधिकारियों को तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए हैं। सांसद अतुल गर्ग ने इस संबंध में उन्हें प्रस्ताव दिया था। इस रोड के बनने से शहर को जाम से मुक्ति मिलेगी और आवागमन में सुविधा होगी।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। जीटी रोड से जाम का दबाव कम करने के लिए नया बस अड्डा से दौलतपुरा लोहा मंडी तक एलिवेटेड रोड बनाने का रास्ता साफ होता जा रहा है। शुक्रवार को सांसद अतुल गर्ग ने इस प्रस्ताव को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस दौरान विचार-विमर्श के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अधिकारियों को तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए।
सांसद अतुल गर्ग ने बताया कि जीटी रोड गाजियाबाद का सबसे पुराना मार्ग है। विधायक रहते हुए भी जीटी रोड से जाम का दबाव कम करने का प्रयास किया था। इसकी दोबारा कवायद शुरू की है। एलिवेटेड रोड के निर्माण से लोगों को राहत मिलेगी और सफर भी आसान होगा।
अधिकारियों को एलिवेटेड रोड बनाने के आदेश
उन्होंने बताया कि इस मांग को स्वीकार करते हुए सड़क परिवहन मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को एलिवेटेड रोड बनाने का आदेश दिया। इस रोड के निर्माण से शहर को जाम से मुक्ति मिलेगी और आवागमन में सुविधा होंगी। एलिवेटेड रोड बनने से दिल्ली, मोहननगर की ओर से लालकुआं की ओर आवागमन करने वाले वाहनों को जाम नहीं झेलना पड़ेगा। इस रोड पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में वाहनों का दबाव रहता है।
ट्रांस हिंडन में सीवर ओवरफ्लो की समस्या
वहीं, ट्रांस हिंडन में सीवर ओवरफ्लो की समस्या से भी लोगों को जूझना पड़ रहा है। अब यह यहां पर आम बात हो गई है। बार-बार शिकायत देने के बावजूद नगर निगम समस्या की सुध लेने को तैयार नहीं है। नियमित सफाई नहीं होने के कारण जगह- जगह सीवर चोक हो गई है। सड़कों पर सीवर का दूषित पानी बहने से लोग सड़क पर पैदल चलने के लिए जगह ढूंढ रहे हैं।
एक हफ्ते से सीवर का पानी ओवरफ्लो हो रहा
प्रह्लादगढ़ी के वार्ड 13 में एक सप्ताह से सीवर का पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर बह रहा है। इसने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। पूर्व पार्षद अरविंद चौधरी ने बताया कि सीवर की नियमित साफ सफाई न होने के चलते जाम हो गई है, दूषित पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बह रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।