Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad के इंदिरापुरम में दिनदहाड़े वारदात, बैंक प्रबंधक की पत्नी से चेन स्नेचिंग; सामने आए VIDEO ने खोली पुलिस की पोल

    Updated: Tue, 18 Feb 2025 08:19 PM (IST)

    Ghaziabad Crime गाजियाबाद में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। बदमाश लगातार चेन स्नेचिंग और छीना-झपटी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामले में बदमाशों ने इंदिरापुरम में महिला से चेन स्नेचिंग की है। इस दौरान महिला गिरकर घायल हो गईं। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

    Hero Image
    घटना की सीसीटीवी फुटेज। फोटो सौ.- जागरण

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के अभय खंड पुलिस चौकी में सुपरटेक आइकॉन सोसायटी में रहने वाले बैंक मैनेजर की पत्नी से बदमाश ने चेन छीन ली। चेन छीनते समय वह गिरकर घायल हो गईं। शोर मचाने पर पकड़े जाने के डर से बदमाश ने चेन हाथ से गिरा दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद

    बता दें कि बदमाश पैदल आया और चेन छीनकर भाग गया। वह अपने साथी के साथ बाइक पर सवार होकर भाग गया। वारदात से पहले उसने कई बार बाइक से इलाके का चक्कर लगाया था। पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की है। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

    उन्होंने बताया कि सोमवार दोपहर उनकी पत्नी अपने छह साल के बेटे और बहन के साथ बाजार गई थीं। रिक्शा से उतरकर वह सोसायटी में ही एक दुकान पर गईं। दुकान से निकलकर वह कुछ ही दूर चली थीं कि तभी एक बदमाश पैदल आया और उनके गले से चेन छीनकर भाग गया।

    देखें वीडियो-

    सिर, नाक और होंठ पर चोटें आई

    चेन छीनते समय वह सड़क पर गिरकर घायल हो गई। बहन ने शोर मचाया तो पकड़े जाने के डर से आरोपी वहां से भाग गया। चेन पत्नी के कपड़ों में गिर गई। उसके सिर, नाक और होंठ पर चोटें आई हैं। उन्होंने पुलिस से शिकायत की। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है।

    रेकी कर की वारदात

    पीड़िता ने बताया कि वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की गई तो वारदात कैद हो गई। इसमें दिखा कि बदमाश बाइक पर घूम रहे थे। तभी उन्हें पैदल आता देख बाइक पर पीछे बैठा बदमाश पैदल आया और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। पुलिस ने फुटेज कब्जे में ले ली है। टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हैं।

    चेन लूटने का प्रयास किया गया है। पीड़ित की ओर से तहरीर मिली है। रिपोर्ट दर्ज कर फुटेज में कैद आरोपियों की तलाश में टीमें लगा दी गई हैं। जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा। - अभिषेक श्रीवास्तव, सहायक पुलिस आयुक्त, इंदिरापुरम।

    यह भी पढ़ें : नेपाली छात्रा की मौत को लेकर ओडिशा में बड़ा एक्शन, KIIT के 3 डायरेक्टर समेत 6 गिरफ्तार