Ghaziabad News: सिगरेट न देने पर युवक को कार से घसीटा, तलब ऐसी की जान मारने को बेकाबू हुए आरोपी
शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र के एक्सटेंशन दो में कार सवार तीन युवकों ने सिगरेट न देने पर दुकानदार की पिटाई कर दी। जब दुकानदार का भाई बीच-बचाव करने आया तो उसके सिर पर ईंट मारकर लहूलुहान कर दिया। भागते समय भाई ने कार के सामने आकर उसे रोकने की कोशिश की लेकिन चालक ने उसे टक्कर मार दी और काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र के एक्सटेंशन दो में कार सवार तीन युवकों ने सिगरेट न देने पर दुकानदार की पिटाई कर दी। जब दुकानदार का भाई बीच-बचाव करने आया तो उसके सिर पर ईंट मारकर लहूलुहान कर दिया।
घायल युवक के सिर पर सात टांके लगे
भागते समय भाई ने कार के सामने आकर उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक ने उसे टक्कर मार दी और काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया। लोगों ने पीछा कर उसे रोका। आरोपी कार से उतरकर भाग गया। घायल युवक के सिर पर सात टांके लगे हैं, पैर में फ्रैक्चर है और शरीर पर कई जगह चोटें हैं।
घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मामला करावल नगर दिल्ली की मुकुंद विहार कालोनी के संदीप बत्रा की शालीमार गार्डन एक्सटेंशन दो में पान की दुकान है। पास में उनके भाई संजय बत्रा की परचून की दुकान है।
दोबारा सिगरेट मांगने पर विवाद
बता दें कि रविवार की रात करीब 11 बजे उनकी दुकान पर ईको कार सवार तीन युवक नशे में आए। उनसे सिगरेट खरीदी और पास में खड़े होकर पीने लगे। उन्होंने तब तक दुकान बंद कर दी। युवकों ने उनसे दोबारा सिगरेट मांगी। उन्होंने कहा कि दुकान बंद हो गई। तब वह गाली गलौज करने लगे, उन्होंने जवाब नहीं दिया तो तीनों कार में बैठ गए।
संदीप ने पुलिस को कॉल की
वहीं हो हल्ला होने पर पास में सब्जी की दुकान करने वाला सोनू पहुंचा। उसने घटना के बारे में पूछा तो तीनों आकर उससे मारपीट करने लगे। इसके बाद उन्होंने बीच बचाव किया तो उनसे मारपीट की। यह देखकर उनके भाई संजय वहां आ गए और तीनों ने उनसे मारपीट शुरू कर दी। तभी संदीप ने पुलिस को कॉल की।
आरोपी कार में बैठकर भागा
यह देख एक आरोपित ने पास में पड़ी ईंट उठाकर संजय के सिर में मार दी। जिससे वह लहूलुहान हो गए। इसके बाद तीनों कार में बैठकर भागने लगे। घायल संजय कार के आगे आकर रोकने का प्रयास किया। तभी चालक ने टक्कर मारते हुए कार भगा दी। इस दौरान उन्हें कार से काफी दूर तक घसीटता चला गया।
पुलिस ने जब्त की कार
पीछा कर लोगों ने आरोपितों को रोका। इसके बाद संजय को कार के नीचे से निकाला। इस दौरान आरोपित कार से उतरकर भाग गए। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है।
घायल संजय को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां करीब 15 घंटे उपचार के बाद छुट्टी मिली। उनकी शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपितों की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें : पटना में फायरिंग करते हुए घर में घुसे 4 अपराधी, कई थानों की पुलिस और STF ने बाहर से घेरा

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।