Patna News: दिनदहाड़े पुलिस पर फायरिंग कर मकान में घुसे अपराधी, हथियार समेत चार दबोचे गए
Bihar Crime News पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र में चार अपराधियों ने फायरिंग करते हुए एक मकान में घुस गए। पुलिस ने मकान को घेर लिया और आसपास की दुकानों को बंद करा दिया गया। एसएसपी अवकाश कुमार और एएसपी समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। हालांकि इस घटना के बाद अब सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

जागरण संवाददाता, पटना। विवादित भूमि पर असलहे चमका लौट रहे अपराधियों ने मंगलवार को दिनदहाड़े पुलिस पर फायरिंग कर दी और मकान में जाकर छिप गए।
यहां हुई वारदात
वारदात कंकड़बाग थाना क्षेत्र में बाइपास से सटे रामलखन पथ में हुई। जिस चार मंजिले मकान में अपराधी घुसे थे, उसमें सभी तल पर व्यावसायिक प्रतिष्ठान हैं।
हथियारबंद अपराधियों को देखते ही भवन में अफरातफरी मच गई। पुलिस भी उनका पीछा करते हुए वहां पहुंची, जिसके बाद अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी।
किसी तरह पुलिस ने मकान के मुख्य द्वार का ग्रिल बंद कर दिया, जिससे अपराधियों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। भवन में रहे प्रतिष्ठानों के मालिकों, कर्मियों और ग्राहकों को मिलाकर 30-40 लोग भी बंधक बने रहे।
पुलिस ने चारों तरफ से मकान को घेर लिया। लिहाजा, ढाई घंटे बाद अपराधियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। मौके से तीन खोखे भी बरामद किए गए। हथियार के साथ चार युवकों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस उनके नाम और पते का सत्यापन कर रही है।
#WATCH | Bihar: The firing took place in Patna's Kankarbagh area today around 2 pm. Four criminals opened fire outside a house. After the firing, all the criminals went into hiding inside a house nearby. STF has reached the spot along with the Police. The force has surrounded the… pic.twitter.com/jofQaZERtY
— ANI (@ANI) February 18, 2025
धर्मेंद्र और युवराज के बीच में था भूमि विवाद
बताया जाता है कि जिस मकान में अपराधी छिपे थे, वह कुख्यात अपराधी धर्मेंद्र यादव का ही था। रामकृष्ण नगर इलाके के एक भूखंड को लेकर धर्मेंद्र और युवराज के बीच विवाद चल रहा था।
धर्मेंद्र ने उस भूखंड पर कब्जा करने के लिए अपराधियों को इकट्ठा किया था। सभी विवादित भूखंड पर गए थे। रामकृष्ण नगर थाने की पुलिस को भनक लग गई।
जैसे ही पुलिस वहां के लिए रवाना हुई कि अपराधी बुलेट बाइक से बाइपास की तरफ लौट गए। इस बीच रामकृष्ण नगर थाने की पुलिस ने रामलखन पथ के उस पर वाहन जांच शुरू कर दी।
पुलिस को देखते ही अपराधी हड़बड़ा गए और अंडरपास पार कर कंकड़बाग थाना क्षेत्र में घुस कर रामलखन पथ स्थित धर्मेंद्र के मार्केट में चले गए।
संदेह होने पर पुलिस भी उनके पीछे मार्केट तक आई कि अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। रामकृष्ण नगर थाने के एक सिपाही ने साहस का परिचय देते हुए गोलियों की तड़तड़ाहट के बीच ग्रिल बंद कर दिया।
धर्मेंद्र और युवराज के अलावा भूमि विवाद में रिशु व दयानंद के नाम भी सामने आए हैं। सभी का आपराधिक इतिहास रहा है।
ऑपरेशन में एसटीएफ का भी लिया गया सहयोग
जब अपराधी फायरिंग कर रहे थे, उस समय एक पदाधिकारी के अलावा दो सिपाही थे। दोनों सिपाहियों ने थ्री नाट थ्री राइफल ग्रिल के सामने तान दी।
फायरिंग की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ-1 अभिनव कुमार के नेतृत्व रामकृष्ण नगर थानेदार अवध किशोर सिंह, जक्कनपुर थानेदार ऋतुराज सिंह, कंकड़बाग थानेदार नीरज ठाकुर, कदमकुआं थानेदार राजीव कुमार, गांधी मैदान थानेदार सीताराम प्रसाद समेत कई थानों के थानाध्यक्ष और जवानों ने पहुंच कर मकान को घेर लिया।
सिटी एसपी पूर्वी के रामदास और एसएसपी अवकाश कुमार भी ऑपरेशन का जायजा लेने आए। हालात पर काबू पाने के लिए एके-47 समेत अन्य अत्याधुनिक हथियारों से लैस एसटीएफ (विशेष कार्य बल) के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के इंस्पेक्टर विनय प्रकाश के नेतृत्व में कमांडो पहुंचे।
पुलिस ने अपराधियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कई बार कहा, जिसके बाद वे तैयार हो गए।
तो इसलिए नहीं चलाई गोली
अपराधियों को मुंह तोड़ जवाब देने के लिए पुलिस की ओर से भी फायरिंग की जा सकती थी, मगर सड़क पर काफी भीड़ हो गई। लोग वीडियो बना रहे थे।
पुलिस के बार-बार समझाने पर भी नहीं हट रहे थे। मकान में भी 30-40 लोग बंधक बने थे। नागरिकों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस की ओर से फायरिंग नहीं की गई।
माना जा रहा है कि यदि पुलिस जवाबी फायरिंग करती तो अपराधी उग्र हो जाते और बंधक बने लोगों को नुकसान पहुंचा सकते थे।
इसके अलावा वह सड़क की तरफ भी फायरिंग करते तो भीड़ गोली का निशान बन सकती थी। यही कारण रहा कि अपराधियों के घुटने टेकने तक पुलिसकर्मियों ने आपा नहीं खोया।
भूमि विवाद को लेकर अपराधी एकत्र हुए थे। इसमें धर्मेंद्र यादव का नाम सामने आया है, जो पूर्व में भी भूमि पर अवैध कब्जा करने में आरोपित रहा है। मकान में कई लोग फंसे थे। उनकी सुरक्षा सर्वोपरी थी। इस कारण पुलिस ने गोली नहीं चलाई और अपराधियों को आत्मसमर्पण करने का मौका दिया। चार युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।- अवकाश कुमार, एसएसपी।
टाइम लाइन
- दोपहर 1 बजे : रामकृष्ण नगर में भूमि कब्जा करने गए थे अपराधी
- दोपहर 1:40 बजे : पुलिस के खदेड़ने पर रामलखन पथ की तरफ भागे
- दोपहर 2 बजे : पुलिस पर अपराधियों ने चलाई पहली गोली
- दोपहर 2:15 बजे : कई थानों की पुलिस ने भवन को घेर लिया, जिसमें छिपे थे अपराधी
- दोपहर 2:30 बजे : एसटीएफ के कमांडो ने मौके पर पहुंच कर कमान लिया हाथ में
- दोपहर 2:42 बजे : एसएसपी दलबल के साथ पहुंचे
- दोपहर 2:45 बजे : ग्रिल खोल कर मकान की तलाशी लेने लगी पुलिस
- शाम 4 बजे : अपराधियों को हिरासत में लेकर गई पुलिस
यह भी पढ़ें-
Bihar Police: पश्चिम चंपारण के SP पर कार्रवाई करने का आदेश, एक लापरवाही पड़ गई भारी; ये है मामला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।