Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Ara News: कार में गांजा की बड़ी खेप लेकर आ रहे 2 तस्कर गिरफ्तार, गाड़ी से अलग-अलग राज्यों की 8 नंबर प्लेट भी बरामद

    Updated: Tue, 18 Feb 2025 07:42 PM (IST)

    बिहार के भोजपुर जिले में उदवंतनगर थाना पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आरा-अरवल मुख्य मार्ग से कार से गांजा तस्करी के मामले का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने तस्करी में शामिल एक महिला समेत दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है जबकि सरगना समेत दो अन्य सदस्य भागने में सफल रहे। कार की डिक्की से करीब एक क्विंटल 75 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है।

    Hero Image
    कार की डिक्की से बरामद गांजा। फोटो- जागरण

    जागरण टीम, आरा/उदवंतनगर। भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना पुलिस ने मंगलवार को कार से आरा-अरवल मुख्स मार्ग के रास्ते गांजा तस्करी किए जाने के बड़े मामले का राजफाश किया है।

    साथ ही तस्करी में संलिप्त एक महिला समेत दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जबकि, दूसरी गाड़ी पर सवार सरगना समेत दो सदस्य भागने में सफल रहे। कार की डिक्की से करीब एक क्विंटल 75 किलोग्राम गांजा बरामद होने की सूचना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पकड़े गए सदस्यों में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के शोभी डुमरा गांव निवासी शोभा देवी पति फते नारायण सिंह,एवं दूसरा टाउन थाना के बलबतरा मोहल्ला निवासी राजू कुमार बताए जा रहे है।

    एसपी राज ने बताया कि पुलिस पूछताछ कर गांजा तस्करी के अंतरराज्यीय कनेक्शन का पता लगा रही है। जब्त कार से भागने वाले छोटू समेत अन्य की तलाश जारी है।

    पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना मिली थी कि आरा-अरवल मार्ग के रास्ते कार से गांजा की खेप लाई जा रही है। जिसके आधार पर आरा-अरवल मुख्य मार्ग स्थित खजुआता पेट्रोल पंप के समीप थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव व एसआई मधु कुमारी ने सशस्त्र बल के सहयोग से संदिग्ध कार को घेरा लिया।

    रेकी कर रही दूसरी गाड़ी भागने में सफल हो गई। भागने के दौरान एसआई मधु कुमारी ने खदेड़ कर महिला तस्कर शोभा को गिरफ्तार कर लिया। जिसमें उनके पैर में हल्की चोटें आई है।

    खाई में कूदने के कारण तस्कर व पुलिस पदाधिकारी पानी से लथपथ हो गए। भाग रहे चालक राजू को पकड़ने में सिपाही मुकेश कुमार की उंगली कट गई। इस दौरान उदवंतनगर थाना,पवना थाना, नवादा थाना आदि की पुलिस भी बैकअप करते मौके पर पहुंच गई।

    कार की डिक्की से से मिला 62 पैकेट गांजा

    तलाशी लिए जाने पर मारूति डिजायर कार की डिक्की से गांजा का कुल 62 पैकेट मिला। जिसमें पांच किलो का 25 पैकेट, दो किलो का 13 एवं एक किलो का 24 पैकेट मिला। यानी कुल एक क्विंटल 75 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है।

    शुरूआती पूछताछ में आरा शहर के चंदवा की ओर गांजा ले जाने की बात सामने आ रही है। कार में दोनों के अलावा छोटू नाम का एक तस्कर भी सवार था, जो भाग निकला।

    इसके अलावा पटना जिले के मनेर क्षेत्र के दो तस्करों कुंदन राय व समंदर राय का नाम आ रहा है जो दूसरी गाड़ी में थे।

    रास्ते में कार का नंबर बदल-बदलकर ला रहे थे गांजा

    • इधर, कार से पुलिस को अलग-अलग राज्यों के आठ नंबर प्लेट भी मिले है। हर दस-पन्द्रह किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद पुलिस को झांसा देने के लिए नंबर प्लेट बदल लेते थे।
    • जिस समय गांजा समेत कार जब्त हुई उस समय झारखंड का नंबर प्लेट लगा था। कार से ओड़िशा का भी नंबर प्लेट मिला है।

    यह भी पढ़ें-

    प्रेम प्रसंग में सनकी आशिक ने भाई की साली को उतारा मौत के घाट, खुद को भी मारा चाकू

    आरा के सभी होटलों और मैरेज हॉल के लिए जारी हुई नई गाइडलाइन, नियमों का पालन नहीं करने पर होगा एक्शन