Ara News: आरा के सभी होटलों और मैरेज हॉल के लिए जारी हुई नई गाइडलाइन, नियमों का पालन नहीं करने पर होगा एक्शन
भोजपुर में होटल रिसॉर्ट और गेस्ट हाउस के लिए नई गाइडलाइन जारी की गई है। सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए ये दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। सीसीटीवी कैमरे गेस्ट वेरिफिकेशन विदेशी नागरिकों की सूचना लाउडस्पीकर नियमों का पालन और अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई जैसे बिंदुओं पर ध्यान दिया गया है। लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया भी शुरू की जा सकती है।

जागरण संवाददाता,आरा। भोजपुर एसपी राज ने सभी होटलों, रिसार्ट, विवाह स्थलों , सराय, लाज ,धर्मशाला, एवं अतिथिगृह के संचालन को लेकर एक गाइडलाइन जारी किया है।
जिसका मुख्य उद्देश्य अपराध नियंत्रण के साथ-साथ कानून-व्यवस्था बनाए रखना है। कुल छह बिंदुओं पर दिशा-निर्देश जारी किए गए है।
सभी प्रतिष्ठानों के प्रवेश एवं निकास द्वारा पर डीवीआर स्टोरेज क्षमता वाले अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरा लगाने एवं चौबीस घंटे क्रियाशील रखने के निर्देश दिए गए हैं।
डीवीआर में कम से कम 30 दिनों का स्टोरेज रहना चाहिए। होटल में ठहरने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड तथा स्थायी पते का प्रमाण पत्र की एक सत्यापित प्रति संधारित कर रखने के निर्देश दिए गए है।
इसके अलावा ठहरने वाले व्यक्ति का मोबाइल नंबर विस्तृत विवरण सहित रजिस्टर मेें अंकित करने का भी आदेश दिया गया है।
किसी भी विदेशी नागरिक के ठहरने पर चौबीस घंटे के अंदर फार्म -सी को ब्यूरो आफ इमिग्रेशन की ऑनलाइन बेवसाइट पर जमा करने तथा स्थानीय थाना को लिखित या दूरभाष के माध्यम से सूचित करना अनिवार्य किया गया है।
रात्रि दस बजे के बाद लाउडस्पीकर बजाने पर डेजी मालिकों के साथ-साथ होटल संचालकों पर विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी। इसे लेकर लाउडस्पीकर अधिनियम एवं प्रदूषण अधिनियम का हवाला दिया गया है।
लाइसेंस रद कराने की दिशा में प्रारंभ कर दी जाएगी प्रक्रिया
- उपरोक्त सभी प्रतिष्ठान के परिसर में कोई भी व्यक्ति अनधिकृत रूप से लाइसेंसी या गैर लाइसेंसी हथियार लेकर घूमने पर प्रतिबंध रहेगा। सूचना मिलने पर होटल संचालकों पर भी कार्रवाई होगी।
- इसके अलावा किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों की शिकायत मिलने पर विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी। होटल का लाइसेंस रद कराने की दिशा मेें प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी।
शहर में लगा रहा चाैतरफा जाम, रेंगते रहे वाहन
मैट्रिक परीक्षार्थियों एवं वाहनों के दबाव के कारण सोमवार को शहर में चाैतरफा जाम लगा रहा। जिसके कारण राहगीरों को काफी परेशानियां सामना करना पड़ा।
सबसे भीषण जाम बिहारी मिल रोड से लेकर पटेल बस पड़ाव के बीच देखने को मिला। एंबुलेंस से लेकर चार पहिया एवं दुपहिया वाहनों की लंबी कतारें लगी रही।
बाहरी वाहनों के दबाव के कारण करीब दो-तीन घंटे तक यहां जाम की स्थिति बनी रही। इसी तरह शहर के महावीर टोला, मठिया, करमन टोला- स्टेशन रोड, शिवगंज -सपना सिनेमा मोड़, महादेवा बाबू बाजार रोड, चित्रटोली-गोपाली चौक रोड में जाम की स्थिति देखने को मिली।
बिहारी मिल रोड से लेकर पटेल बस पड़ाव के बीच ट्रैफिक सिस्टम पूरी तरह लड़खड़ाया रहा। आपको बताते चलें कि भोजपुर जिले में मैट्रिक परीक्षा को लेकर कुल 37 केन्द्र बनाए गए है।
इसमें करीब 26 केन्द्र आरा शहर के अंदर है। ऐसे में ग्रामीण इलाकों से दुपहिया से लेकर आटो की संख्या काफी अधिक दिखी।
ऐसे में बेचारे घर से जरूरी काम को लेकर निकले लोग जाम में फंसकर ट्रैफिक सिस्टम को कोसते नजर आए। आपको बताते चलें कि शहर में लंबे समय ट्रैफिक जाम गंभीर समस्या बना हुआ है।
कहने को तो यहां 29 ट्रैफिक पोस्ट है, लेकिन जवानों की कमी के कारण अधिकांश पोस्ट से जवान गायब नजर आते हैं।
यह भी पढ़ें-
बगैर अनुमति प्रयागराज जाने वाली नावों को जब्त करेगा प्रशासन, जारी किए सख्त निर्देश
बिहार को 3 राज्यों से जोड़ने वाले 2 एक्सप्रेस-वे के निर्माण में अड़चन, कहां फंसा है पेच?

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।