Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Mahakumbh 2025: बगैर अनुमति प्रयागराज जाने वाली नावों को जब्त करेगा प्रशासन, जारी किए सख्त निर्देश

    Updated: Tue, 18 Feb 2025 02:42 PM (IST)

    बक्सर से प्रयागराज कुंभ के लिए नाव सेवा की अनुमति न तो बक्सर प्रशासन द्वारा दी गई है और न ही भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण से ऐसी कोई आधिकारिक सूचना प्राप्त हुई है। जिला प्रशासन ने चेतावनी दी है कि इस तरह की यात्रा बेहद खतरनाक हो सकती है। इसलिए बक्सर प्रशासन ने नाव यात्रा से जुड़ी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया है।

    Hero Image
    बगैर अनुमति प्रयागराज जाने वाली नावों को जब्त करेगा प्रशासन (फाइल फोटो- पीटीआई)

    जागरण संवाददाता, बक्सर। गंगा में नाव के जरिए बक्सर से प्रयागराज जाने के दावों पर जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ऐसी किसी भी नाव यात्रा की अनुमति नहीं दी गई है। साथ ही यह स्पष्ट किया गया है कि प्रयागराज की ओर जाने की कोशिश करने की स्थिति में नाव को जब्त करते हुए उसके संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला प्रशासन की ओर से कुछ मीडिया रिपोर्ट्स (दैनिक जागरण नहीं) का हवाला देते हुए कहा गया है कि इस यात्रा के लिए नाव परिचालकों ने प्रति व्यक्ति 2500 रुपये किराया तय करने का दावा किया है। साथ ही इस यात्रा को पांच दिनों में पूरी करने का दावा किया है।

    बक्सर प्रशासन ने नहीं दी अनुमति

    जिला प्रशासन के अनुसार, बक्सर से प्रयागराज महाकुंभ के लिए नाव सेवा की अनुमति न तो बक्सर प्रशासन द्वारा दी गई है और न ही भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण से ऐसी कोई आधिकारिक सूचना प्राप्त हुई है।

    संकट में पड़ सकता है यात्रियों का जीवन

    प्रशासन ने चेतावनी दी है कि इस तरह की यात्रा बेहद खतरनाक हो सकती है, क्योंकि इतनी लंबी दूरी की यात्रा के लिए नावों में सुरक्षा उपायों की कमी हो सकती है। इससे यात्रियों का जीवन संकट में पड़ सकता है। जिला प्रशासन ने नाव यात्रा से जुड़ी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिया है।

    अधिकारियों को मिले सख्त निर्देश

    अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्रा ने बक्सर और चौसा नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी, सभी संबंधित अंचल अधिकारी और थानाध्यक्ष को सख्त आदेश दिए हैं कि वे अपने क्षेत्रों में इस प्रकार की यात्रा की निगरानी करें और प्रयागराज की ओर जाते दिखने वाली नावों को तत्काल रोकते हुए जब्त करें। इसके साथ ही आयोजकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी सुनिश्चित करें।

    जहाज घाट के ठेकेदार को दी गई हिदायत

    जहाज घाट के ठेकेदार को कहा गया है कि इस प्रकार की यात्रा की जानकारी मिलने पर इसकी सूचना तत्काल प्रशासन को दी जाए, ताकि किसी भी अनधिकृत यात्रा को रोका जा सके। यह जानकारी प्रभारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सौरभ आलोक ने दी है।

    ये भी पढ़ें- कुंभ के चलते बेतहाशा बढ़ा किराया, दिल्ली से प्रयागराज का सफर हुआ महंगा; सामने आई बड़ी वजह

    ये भी पढ़ें- Buxar News: बक्सर में कुंभ स्पेशल क्यों चल रही खाली? वजह भी आई सामने; रेगुलर ट्रेनों में मारामारी