Buxar News: बक्सर में कुंभ स्पेशल क्यों चल रही खाली? वजह भी आई सामने; रेगुलर ट्रेनों में मारामारी
Buxar News रेलवे की लापरवाही की वजह से ट्रेनों में भीड़ की स्थिति बन रही है। कुंभ स्पेशल ट्रेन में सीट खाली तो रेगुलर और मेमू ट्रेनों में भीड़ खचाखच भरी हुई जा रही है। जगह-जगह दुर्घटना की खबर सामने आ रही है। कहीं ट्रेन से गिरने को कहीं भगदड़ जैसी स्थिति बनती जा रही है। ऐसे में लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है।

जयमंगल पांडेय, ब्रह्मपुर (बक्सर)। Buxar News: प्रयागराज के महाकुंभ स्नान में आने-जाने वाले लोगों की भीड़ हर छोटे-बड़े स्टेशन पर दिखाई दे रही है। भीड़ इतनी है कि ट्रेन में चढ़ने और उतरने के समय जंग की तरह हालात उत्पन्न हो जाते हैं। वहीं, उचित तरीके से सूचना के अभाव में कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों की कई रैक खाली ही लौट जा रही है। बक्सर स्टेशन पर कुछ ऐसा ही हाल देखने को मिल रहा है।
दूसरी तरफ नियमित चलने वाली ट्रेनों पर चढ़ने-उतरने के लिए लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। सोमवार को रघुनाथपुर स्टेशन पर कुछ इसी तरह के हालात देखने को मिले।
विभूति एक्सप्रेस में ठसाठस तो कुंभ स्पेशल खाली
रघुनाथपुर में मात्र 10 से 12 यात्री हुए सवार
जानकारी के अभाव में लोग नहीं चढ़ पा रहे कुंभ स्पेशल में
ये भी पढ़ें
Indian Railways: बिहार को मिल गया एक और नया रेलवे स्टेशन, बेगूसराय से लेकर पटना तक जाना होगा आसान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।